×

Shamli Top 5 Hospitals: ये हैं शामली के टॉप 5 हॉस्पिटल्स, यहाँ मिलेंगीं आपको सबसे बेहतर स्वास्थ सुविधाएं

Shamli Top 5 Hospitals:मैनपुरी शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगीं।

Shweta Srivastava
Published on: 24 Dec 2024 4:25 PM IST
Shamli Top 5 Hospitals
X

Shamli Top 5 Hospitals (Image Credit-Social Media)

Shamli Top 5 Hospitals: शामली शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगें इसकी भी पूरी जानकारी आपको बता देते हैं।

शामिली टॉप 5 हॉस्पिटल्स (Shamli Top 5 Hospitals)

आज हम आपको शामिली के टॉप 5 बेस्ट हॉस्पिटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ बेहतरीन डॉक्टर्स और स्टाफ की टीम के साथ आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। आइये जानते हैं कौन से हैं शामिली के ये टॉप 5 हॉस्पिटल्स। जो हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं।

1. राघव हॉस्पिटल (Raghav hospital)

राघव हॉस्पिटल ,शामिली में स्थित, एक निजी स्वास्थ्य सुविधा है जो स्थानीय समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। अस्पताल में मौजूद स्टाफ गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पता- झिंझाना, रोड, टाटा कार शोरूम के सामने, गली नंबर 2 के पास, टीचर्स कॉलोनी, शामली, उत्तर प्रदेश 247776

2 .माँ सावित्री अस्पताल (Maa Savitri Hospital)

उत्तर प्रदेश के शामली में स्थित माँ सावित्री अस्पताल एक ऐसा अस्पताल है जो स्थानीय समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।

पता- सी बी गुप्ता कॉलोनी, शामली ग्रामीण, शामली, उत्तर प्रदेश 247776

3 .सृष्टि हॉस्पिटल (शामली हेल्थकेयर फाउंडेशन) Srishti Hospital (Shamli Healthcare Foundation )

शामली में कमला कॉलोनी पर स्थित सृष्टि हॉस्पिटल एक बहु-विशेषता स्वास्थ्य सुविधा है जो समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है और इसमें अनुभवी चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम है जो गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पता- कमला कॉलोनी, शामली, उत्तर प्रदेश 247776

4. ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल (Global Shanti Care Hospital)

ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश के शामली में स्थित, एक निजी स्वास्थ्य सुविधा है जो स्थानीय समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।

पता- शामली - कैराना रोड, शामली, उत्तर प्रदेश 247776

5.समृद्धि हॉस्पिटल (Samriddhi Hospital)

शामली में सलेक चंद विहार पर स्थित समृद्धि हॉस्पिटल एक निजी स्वास्थ्य सुविधा है जो स्थानीय समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। अस्पताल को रोगी देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए पहचाना जाता है।

पता- सलेक चंद विहार, सिटी ग्रीन रिज़ॉर्ट के पास, शामली, उत्तर प्रदेश 247776



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story