×

Greece In Indore: इंदौर के इस शानदार कैफे पर गुजारें अपना समय, शानदार फूड और कॉफी जीत लेगी दिल

Greece In Indore: खाने पीने के शौकीनों के लिए इंदौर में एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। जहां अक्सर लोगों को एक से बढ़कर एक फूड मटेरियल खाने के लिए मिल जाते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 21 Dec 2023 7:00 AM GMT (Updated on: 21 Dec 2023 8:47 AM GMT)
Greece In Indore: इंदौर के इस शानदार कैफे पर गुजारें अपना समय, शानदार फूड और कॉफी जीत लेगी दिल
X

Greece In Indore: खाने पीने के शौकीन अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते रहते हैं। जहां पर उन्हें अलग-अलग वैरायटी के फूड आइटम्स खाने के लिए मिल सके। अगर आप भी किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां आप अपना समय अच्छी तरह से बिता सकें और कॉफी का आनंद ले सकें तो चलिए आपको इंदौर के एक बेस्ट कैफे के बारे में बताते हैं। इंदौर मध्य प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है। यहां पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। यहां के पर्यटक स्थलों पर बड़ी संख्या पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इंदौर को अपने टूरिस्ट प्लेस के अलावा बेहतरीन स्वाद के लिए भी पहचाना जाता है। अगर आप इंदौर में टेस्टी फूड चखना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको एक शानदार जगह के बारे में बताते हैं जो आपको बेहतरीन स्वाद का आनंद लेने के लिए मिलेगा।

Siolim में लें बेस्ट काफी का आनंद

अगर आप कॉफी पीने के शौकीन हैं और आपको अलग अलग कॉफी पीना अच्छा लगता है तो आपको इस कैफे पर जरूर जाना चाहिए। जब आप यहां की शानदार कॉफी का टेस्ट सकेंगे तो इसके दीवाने हो जाएंगे। कॉफ़ी की महकती हुई खुशबू आपके दिल को उसका स्वाद चखने से पहले ही जीत लेगी। यहां पर कॉफ़ी की एक नहीं बल्कि कई सारी वैरायटी का आनंद उठा सकते हैं। बस आपके यहां जाना है और अपनी पसंद के मुताबिक काफी का चुनाव करना है और आपके सामने टेस्टी डिलीशियस कॉफी बनकर तैयार हो जाएगी।

मिलती है ये चीजें

ये जगह जितना अपनी बेस्ट कॉफी के लिए प्रसिद्ध है उसी के साथ यहां पर और भी कई चीज मिलती है जिनका स्वाद लोगों का दिल जीत लेता है। यहां पर आपको सैंडविच, पेटिस रोल, ब्राउनी के साथ साथ न जाने कौन-कौन से फूड आइटम्स खाने के लिए मिल जाएंगे जिन्हें इतने अच्छे से सर्वे किया जाता है कि इन्हें देखकर ही आपकी भूख बढ़ जाएगी।

शानदार है इंटीरियर

इस जगह का इंटीरियर भी बहुत ही शानदार है। ब्लू और लाइट शेड्स से इसे खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। जब आप इसे देखेंगे तो आपका दिल खुश हो जाएगा। यहां का सीटिंग अरेंजमेंट भी बहुत अच्छी तरीके से किया गया है। कैफे में जलाई गई कैंडल्स, लाइटिंग और रखे हुए खूबसूरत से पेड़ पौधे एक लाइट माहौल बनाते हैं जो काफी पीते पीते खुद को समय देने के लिए बहुत ही शानदार जगह है।

कहां है कैफे

अगर आप इस कैसे की शानदार से काफी का स्वाद रखना चाहते हैं और यहां मिलने वाले एक से बढ़कर एक फूड मटेरियल टेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंदौर के 25 न्यू अग्रवाल नगर जानकीनगर पर जाना होगा जहां पर एक शानदार सी जगह आपका इंतजार कर रही है।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story