×

South Indian Food in Ghaziabad: गाजियाबाद में मिलेगा आपको साउथ इंडिया फूड तड़का

South Indian Food in Ghaziabad: आज आपको गाजियाबाद के फेमस संकल्प साउथ इंडियन रेस्टोरेंट फूड के बारे में बताते हैं। जिसका जलवा भारत के अलावा विदेशों में भी छाया है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 5 Jun 2024 12:18 PM IST
South Indian Food in Ghaziabad
X

South Indian Food in Ghaziabad (Photos - Social Media) 

South Indian Food in Ghaziabad : ग़ाज़ियाबाद भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के ग़ाज़ियाबाद ज़िले में स्थित एक नगर है। ग़ाज़ियाबाद उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत का एक प्रमुख औद्योगिक केन्द्र है और दिल्ली के पूर्व और मेरठ के दक्षिणपश्चिम में स्थित है। ग़ाज़ियाबाद में ग़ाज़ियाबाद जिले का मुख्यालय स्थित है।अगर आप गाजियाबाद में हैं और सुकून के पल के साथ साथ टेस्टी फूड भी खाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे साउथ इंडियन रेस्टोरेंट के बारे में बातते हैं जो भारत के अलाव देश विदेश में भी फेमस हैं। यहां पर आप अपने दोस्तों के साथ आकर काफी एंजॉय भी कर सकते हैं। यहां पर अनलिमिटेड फूड का भी ऑप्शंस हैं जो 400 से 600 तक का हैं। जिससे आपका पेट काफी कम खर्चे में भर जायेगा।

टेस्टी हैं फूड (Testi Food)

दक्षिण भारत में एक नहीं बल्कि कई प्रसिद्ध व्यंजन हैं जिनमें पोंगल, मसाला डोसा, चिकन 65, सांबर, पुलिहोरा, अप्पम, उपमा, हैदराबादी बिरयानी और भी बहुत कुछ शामिल हैं।संकल्प दक्षिण भारत व्यंजन रेस्टोरेंट का एक बड़ा प्लस फ़ूड डिलीवरी है। यहाँ स्वादिष्ट मसाला डोसा, इडली और पनीर का टेस्ट का लुफ्त उठा सकते हैं। एवं आप यह पर टेस्टी बढ़िया ब्राउनी भी खा सकते हैं। यहाँ के कर्मचारियों को चौकस रहने के लिए कहा जाता है। यह स्थान अपने शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। इस रेस्टोरेंट को इसके मेहमानों द्वारा Google पर 4.4 रेटिंग दी गई है |


संकल्प 250 से अधिक संचालित रेस्तरां (Sankalp Operates More Than 250 Restaurants)

1980 में अहमदाबाद में एक विशेष रेस्तरां से शुरुआत करने वाले इस समूह के आज दुनिया भर में 250 से अधिक सफलतापूर्वक संचालित रेस्तरां हैं। यह आतिथ्य, पैकेज्ड फूड, विनिर्माण और वितरण, निर्यात, होटल व्यवसाय और रियल एस्टेट में रुचि रखने वाली एक अत्यधिक विविध इकाई है। भारत में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों में से एक माना जाने वाला यह समूह भारत के आर्थिक परिदृश्य में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर है। भारत के अलावा, अमेरिका, कनाडा, यूके, यूएई और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में इसकी मजबूत उपस्थिति है। हर कदम पर नैतिक व्यावसायिक प्रथाएँ हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही हैं।


कहां जाना होगा (Where To Go)

संकल्प रेस्टोरेंट्स आपको गाजियाबाद के न्यू बस स्टॉप के पास शहीद मेट्रो स्थल के पास मिलेगा यहां आप सुबह 11 से रात 11 बजे तक जा सकते हैं। यहां 7 दिन खिला रहता है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story