×

Vande Bharat Sleeper Train: श्रीनगर से दिल्ली तक अब चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, इतना होगा किराया

Srinagar To Delhi Vande Bharat Sleeper Train: श्रीनगर से दिल्ली तक अब काफी आरामदायक होने वाला है क्योंकि जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की शुरुआत हो रही है वहीँ आइये आपको बता दें कितना है इसका किराया और कितनी देर में पंहुचा देगी ये ट्रेन।

Shweta Srivastava
Published on: 5 Dec 2024 5:28 PM IST
Srinagar To Delhi Vande Bharat Sleeper Train
X

Srinagar To Delhi Vande Bharat Sleeper Train (Image Credit-Social Media)

Srinagar To Delhi Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे अपनी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने के लिए तैयार है, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) के माध्यम से नई दिल्ली को श्रीनगर से जोड़ेगी। आपको बता दें कि आधुनिक सुविधाएं और बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने वाली इस ट्रेन का उद्घाटन 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। आइये जानते हैं कितना होगा इसका किराया और क्या क्या मिलेगीं आपको सुविधाएं।

श्रीनगर से दिल्ली तक चलेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

आपको बता दे कि दिल्ली से कटरा-श्रीनगर तक के बीच पहले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई थी वहीं अब इसी रूट पर स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने वाली है जिसका उद्घाटन 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

दरअसल लंबी दूरी तय करने और इसे आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे अब हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को स्लीपर कोच सेट को लॉन्च करने वाला है। जिसके जरिए 1000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर भी कुछ घंटे में ही पूरा हो सकेगा। ऐसे में भारतीय रेलवे पहले स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है जो श्रीनगर से दिल्ली तक की दूरी तय करेगी।

आपको बता दे की ट्रेन दिल्ली से कटरा होते हुए श्रीनगर तक के बीच चलेगी फिलहाल इसे अगले महीने यानी 2025 की 25 में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुरू करने की योजना बनाई गई है। यह ट्रेन उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक के माध्यम से नई दिल्ली कुशीनगर को जोड़ेगी जिसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर यात्रा का अनुभव भी मिलेगा।

कितने घंटे और कितने किलोमीटर का होगा यह सफर

वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर सेमी हाई स्पीड ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर तक की दूरी को 13 घंटे में तय करेगी। इस दौरान यह ट्रेन 800 किलोमीटर से अधिक की दूरी को तय करेगी।

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बंदे भारत ट्रेन शाम 7:00 बजे नई दिल्ली से चलकर अगले दिन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। इस दौरान यह ट्रेन जम्मू तवी कटरा और बनिहाल के प्रमुख पड़ाव पर प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।

क्या होगी टिकट की कीमत

अगर टिकट की कीमत की बात करी जाए तो दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के एक 3 टायर के लिए आपको 2000 रूपए, ऐसी टू टायर के लिए ढाई हजार रूपए और फर्स्ट एसी के लिए 3000 रूपए देने होंगे। फिलहाल इस टिकट की कीमत अभी अनुमानित है और अभी इस पर विचार किया जा रहा है।

वही इस ट्रेन में 11 एक 3 टायर कोच एक 2 टियर कोच और एक फर्स्ट एसी कोच लगेगा जो सभी तरीके के बजट वाले यात्रियों के लिए एक आरामदायक और सुखद यात्रा की शुरुआत हो करेगा।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story