×

Super Friday Sale in LuLu Mall: लखनऊ के लूलू मॉल में चल रही है सबसे बड़ी सेल, जानिए कबसे कबतक चलेगी ये

Super Friday Sale in LuLu Mall: लखनऊ के लूलू मॉल में इस समय चल रही है सुपर फ्राइडे सेल आइये जानते हैं कबसे कबतक चलेगी ये छूट।

Shweta Srivastava
Published on: 28 Nov 2024 5:29 PM IST (Updated on: 28 Nov 2024 8:59 PM IST)
Super Friday Sale in LuLu Mall
X

Super Friday Sale in LuLu Mall (Image Credit-Social Media)

Super Friday Sale in LuLu Mall: अगर आप भी शॉपरहॉलिक है और आप शॉपिंग करने का कोई न कोई बहाना ढूंढते हैं तो आज आपको शॉपिंग करने का मौका मिलने वाला है। तो अगर आप लखनऊ में है और आपको इस वेडिंग सीजन में खरीदारी करनी है तो इस बेहतरीन मौके को अपने हाथ से निकलने मत दीजियेगा। ये सुपर सेल लखनऊ के लूलू मॉल में शुरू हो चुकी है।

लूलू मॉल में चल रही है सबसे बड़ी सेल

अगर आप भी सेल और ब्रांडेड सामानों पर छूट का इंतज़ार करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब आपको लूलू मॉल में ढेरों ऐसे ऑफर्स मिलने वाले हैं जिनका आपको बेसब्री से इंतज़ार था। दरअसल लखनऊ के लूलू मॉल में आपको लगभग सभी सामानो पर भारी छूट मिलने वाली है। आइये जानते हैं कि यह सेल कब से कब तक लगेगी और क्या-क्या चीज आपको यहाँ मिलाने वाली है वो भी डिस्काउंट रेट पर।

आपको बता दें कि लखनऊ के लूलू मॉल में इस समय लूलू सुपर फ्राइडे सेल चल रही है। जो 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। जिसमें आपको सभी

सामानों पर फिर चाहे वो ग्रोसरी हो या फिर फैशन से रिलेटेड कोई सामान हो या इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स सभी पर आपको 50% तक का डिस्काउंट मिलने वाला है। ये सभी डिस्काउंट आपको लूलू फैशन,लूलू हाइपरमार्केट और लूलू कनेक्ट पर मिलने वाला है। साथ ही यहाँ आपको कई नेशनल और इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे।

यहां से आप विंटर कलेक्शन, ग्रोसरी के कई आइटम्स तक ले सकते हैं साथ ही साथ आपको यहाँ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भी भारी छूट मिल जाएगी। अगर आप भी चाहते हैं कि आप लूलू फ्राइडे सेल का फायदा ज्यादा से ज्यादा उठा पाए तो पहुंच जाइए लूलू मॉल में जहां ये सेल गुरुवार से लेकर सोमवार तक चल रही है और यहां पर आपको कई सारे ऐसे ऑफर्स मिलेंगे जिनका शायद आपको इंतजार है।

इस सुपर फ्राइडे सेल में आपको ढेरों ऑफर्स के साथ-साथ कई गिफ्ट आइटम्स भी मिल जायेंगे। जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम से लेकर के हर एक समान पर भारी छूट मिलने वाली है तो जल्दी इसका फायदा उठाइए इससे पहले यह सुनहरा अवसर आपके हाथ से छूट जाए। ऐसे में इस गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार,रविवार और सोमवार को किसी भी दिन आप लूलू मॉल में जाकर इस सेल का लाभ उठा सकते हैं।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story