×

OCTOPUS VIEW POINT: हैदराबाद के पास मौजूद है एक शानदार व्यू प्वाइंट, दीवाना बना देगी सुंदरता

OCTOPUS VIEW POINT: आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट ट्रिप में फिट हो जाएगा। यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ अपना जनवरी में इंजॉय करना चाहते हैं तो आप ट्रिप को प्लान कर सकते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 29 Jan 2024 1:15 PM IST (Updated on: 29 Jan 2024 1:15 PM IST)
OCTOPUS VIEW POINT
X

OCTOPUS VIEW POINT (Photos - Social Media)

OCTOPUS VIEW POINT : सर्दी हो या गर्मी हर सीजन में सभी लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। सभी को घूमने का बहुत शौक भी होता है। ऐसे में यदि आपसे कोई पूछे कि आप कहां घूमने जाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई समेत बहुत सारी ऐसी जगहों के नाम होठों पर आते हैं लेकिन आज हम आपको आपके ही आसपास की कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां पर आप कम खर्च में भी अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं। जल्द ही स्कूल में बच्चों की छुट्टियां भी होने वाली है और परिवार के साथ यह सीजन घूमने के लिए सबसे अच्छा होता है। तो सभी लोग घूमने का प्लान भी बनाते हैं। इसलिए आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट ट्रिप में फिट हो जाएगा।

OCTOPUS VIEW POINT

यदि आप अपने फ्रेंड्स या फैमिली के साथ अपना जनवरी में इंजॉय करना चाहते हैं तो आप ट्रिप को प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं यहां।दरअसल, हम आपको हैदराबाद में स्थित डोमालपेंटा से ऑक्टोपस व्यू पॉइंट के बारे में बताने जा रहे है। बता दें कि ये व्यू पॉइंट मनमोहन घाटी और कृष्णा नदी के नीचे बनी हुई है या कृष्णा नदी के नीचे से बहती है और बिल्कुल ऑक्टोपस के आकार की है इसलिए इस ऑक्टोपस व्यू प्वाइंट के नाम से जाना जाता है पर्यटक आमतौर पर यहां घूमने आते हैं तो यहां कल आनंद उठाते हैं।


पथला गंगा

मल्लिकार्जुन मंदिर से 1 किलोमीटर दूर पथला गंगा है जोकि कृष्णा नदी का बैकवाटर है यहां भक्त डुबकी लगाने आते हैं। यहां पहुंचने के लिए आपको दो रास्ते हैं पहले आपको 500 सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ेगा या फिर नदी तक केवल कर का सहारा लेना पड़ेगा। इस नदी में आप बास्केट बोटिंग कर सकते हैं।

OCTOPUS VIEW POINT


श्री सेलम डैम

आप यहां पर तेलंगाना में स्थित श्री सेलम डैम भी जा सकते हैं जो कि भारत की 12 सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं में से एक है। यह बांध कुरनूल जिले में कृष्णा नदी पर बनाया गया है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story