Second Hand Kapde Pahante Hain Log: यहाँ के लोग सबसे ज़्यादा खरीदते हैं सेकंड हैंड कपड़े, आइये जानते हैं कौन है आगे अमेरिका,चीन या भारत

क्या आप जानते हैं कि कौन से देश के लोग सबसे ज़्यादा सेकंड हैंड कपडे पहनते हैं। आइये इसके बारे नमें विस्तार से जानते हैं साथ ही भारत का इसमें कौन सा स्थान है आइये उसपर भी एक नज़र डाल लेते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 30 Oct 2024 5:04 PM GMT
Second Hand Kapde Pahante Hain Log
X

Second Hand Kapde Pahante Hain Log (Image Credit-Social Media)

Second Hand Kapde Pahante Hain Log: क्या आपने कभी अपने बड़े भाई या बहन के पहने हुए कपड़े पहने हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो आप भी उन 80 प्रतिशत भारतीयों में शामिल हैं। ऐसे में आपको बता दें कि विदेशों में भी लोग कुछ ऐसा ही करते हैं। लेकिन वहीँ ये सेकंड हैंड कपडे मार्केट में भी बिकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि बड़े बड़े देशों में भी लोग इन कपड़ों को खरीदते हैं। अगर आप ऐसा सोचते हैं कि विकसित देशों में ऐसा नहीं होता है तो आप बिलकुल गलत हैं वहां भी लोग इसे खरीदते हैं। आइये ऐसे में जानते हैं कि कौन से देश के लोग सबसे ज़्यादा सेकंड हैंड कपड़े खरीदते हैं।

यहाँ के लोग सबसे ज़्यादा खरीदते हैं सेकंड हैंड कपड़े

दुनिया में ऐसे कई देश हैं जहाँ के लोग अपने पुराने कपड़ों को किसी ख़ास जगह छोड़ देते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति जिसे इनकी ज़रूरत हो वो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीँ भारत में भी आपने जगह-जगह नेकी की दीवार भी देखी होगी। जहाँ लोग अपने पुराने इस्तेमाल किये हुए कपड़े किसी ज़रूरतमंद के लिए रख देते हैं। वहीँ आपको बता दें कि इन पुराने कपड़ों को लोग बेचते भी हैं। वहीँ आपको बता दें कि इन इस्तेमाल किये हुए कपड़ों को खरीदने में कई विकसित देश विकासशील देशों से आगे हैं। जी हाँ बिलकुल सही पढ़ा आपने। एक सर्वे के अनुसार फिनलैंड पहले नंबर पर है। जिसमे यहाँ के 33 प्रतिशत लोगों के खुद स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले एक साल के दौरान सेकंड हैंड कपड़े खरीदे।

वहीँ यूरोपीय देश पोलैंड के लोगों ने भी कहा कि पिछले एक साल में उन्होंने प्री-ऑन्ड कपड़ों की जमकर खरीदारी की। वहीँ दुनिया के सबसे ताकतवर देश और सबसे बड़ी इकॉनमी वाला देश अमेरिका के 30 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्होंने सेकंड हैंड कपड़े खरीदे हैं। वहीँ इसके बाद इस लिस्ट में फ्रांस और यूके का नाम शामिल है।

किस नंबर पर आता है भारत

भारत की इकॉनमी इस समय काफी तेज़ी से बढ़ रही है। वहीँ भारत के लोग भी इस सर्वे में शामिल हुए जिसमे 24 फ़ीसदी लोगों ने बताया कि उन्होंने पिछले एक साल के दौरान सेकंड हैंड कपड़ों की खरीदारी की है। वहीँ इसके बाद इस लिस्ट में जर्मनी का नाम है। जहाँ के 21 प्रतिशत लोगों ने इस बात को स्वीकारा कि उन्होंने पिछले में उन्होंने सेकंड हैंड कपड़े खरीदे। वहीँ चीन में लोगों ने बताया कि 12 फीसदी लोगों ने दूसरों के पहने हुए कपड़ों को खरीदा। इसके बाद जापान और साउथ कोरिया के 10-10 प्रतिशत लोगों ने सेकंड हैंड कपडे खरीदने की बात स्वीकारी।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story