×

Famous Place To visit India: बहुत खूबसूरत है भारत में ठहरने की ये जगह, एक बार जाने के बाद वापस आने का नहीं करेगा मन

Famous Place To visit India: जब भी हम कहीं पर घूमने फिरने के लिए जाते हैं तो हम ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं जहां हमें रुकने के लिए बेस्ट प्लेस मिल सके। चलिए आज हम आपको भारत के अलग-अलग जगह पर मौजूद कुछ खूबसूरत जगह के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 13 Dec 2023 11:45 AM IST (Updated on: 13 Dec 2023 11:46 AM IST)
Famous Place To visit India
X

Famous Place To visit India 

Famous Place To visit India : घूमने फिरने की शौकीन अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर जाकर उन्हें कुछ अलग अनुभव करने का मौका मिले। अक्सर ऐसी जगह को ढूंढा जाता है जो दूसरी जगह से बिल्कुल डिफरेंट हो और यहां पर पहुंचना रहना खाना सब कुछ दूसरी जगह से अलग हो ताकि एक नया एक्सपीरियंस लिया जा सके। घूमने फिरने के लिहाज से भारत में कई सारी जगह मौजूद है। अगर आप भी अलग-अलग जगह एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। इन जगहों की खूबसूरती के अलावा यहां पर मौजूद रुकने की जगह भी इतनी शानदार है कि यहां जाने के बाद आपका वापस आने का मन नहीं करेगा। चलिए इन खूबसूरत जगहों के बारे में जानते हैं।

वायनाड

बता दें कि यह खूबसूरत सी जगह भारत का पहला बबल्स स्टे है जहां आप चांदनी भरी रात में सितारों को निहार सकते हैं। यहां की पारदर्शी खिड़की और छत आपको जिंदगी में कभी ना भूलने वाले लम्हे अपनी आंखों में कैद करने का मौका देगी। यहां की अंतहीन घाटियां और खूबसूरत पर्वत की चोटियां आपका दिल जीत लेंगी। यहां पर आपको सामान्य नाश्ता, फ्लोटिंग नाश्ता, कैंडल लाइट डिनर समेत कई तरह की एक्टिबिटीज करने का मौका मिलेगा।

गुलमर्ग

गुलमर्ग की हसीन वादियां हमेशा से ही पर्यटकों को अपना दीवाना बनाती आई हैं। यहां के खैबर में मौजूद घाटियां हर मौसम के साथ परिवर्तित होती हैं, जिनकी खूबसूरती किसी का भी दिल जीत सकती है। आप यहां की प्राकृतिक वादियों को खूबसूरती से निहारना चाहते हैं तो खैबर

हिमालयन रिजॉर्ट में रख सकते हैं।



माउंटेन शैडो वायनाड

अगर आप किसी खूबसूरत और इको फ्रेंडली जगह पर रुकना चाहते हैं तो इसके लिए वायनाड का माउंटेन शैडो रिजॉर्ट बिल्कुल बेस्ट हैं। जब आप यहां रुकेंगे तो आसपास नजर आने वाले प्रकृति की खूबसूरती आपको जन्नत का एहसास देने वाली है। यहां से पूरा बनासुरा सागर सिखाई देता है, जिसकी खूबसूरती किसी का दिल जीत सकती है।

शिमला

शिमला एक ऐसी जगह है, जो प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है। यहां के मनमोहक नजारों का आनंद लेने के लिए अक्सर ही पर्यटक पहुंचते हैं और हसीन वादियों में खो जाते हैं। इन नजारों को अगर आप पास से निहारना चाहते हैं तो आपको वाइल्ड फ्लावर हॉल में ठहरना चाहिए। ये एक 5 स्टार रिजॉर्ट है जहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। ये बहुत ही आलीशान जगह है जो आपको घर के माहौल का अनुभव कराने वाली है। यहां पर बड़े से लाउंज, रहने के लिए बड़े कमरे, स्नूकर रूम, बिलियर्ड रूम और शानदार लाइब्रेरी बनी हुई है, जो इसे खास बनाती है। यह जगह आपको प्रकृति की खूबसूरती में खोने का मौका देगी।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story