×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Top 5 Hospitals in Gorakhpur: गोरखपुर के इन अस्पतालों में मिलेगी आपको सबसे उचित स्वास्थ व्यवस्था, बेहद अनुभवी हैं इनकी टीम

Top 5 Hospitals in Gorakhpur :गोरखपुर शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगीं।

Shweta Srivastava
Published on: 4 Dec 2024 11:08 AM IST
Top 5 Hospitals in Gorakhpur
X

Top 5 Hospitals in Gorakhpur (Image Credit-Social Media)

Top 5 Hospitals in Gorakhpur : गोरखपुर शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगीं इसकी भी पूरी जानकारी आपको बता देते हैं।

गोरखपुर टॉप 5 हॉस्पिटल्स (Gorakhpur Top 5 Hospitals)

आज हम आपको गोरखपुर के टॉप 5 बेस्ट हॉस्पिटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ बेहतरीन डॉक्टर्स और स्टाफ की टीम के साथ आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। आइये जानते हैं कौन से हैं गोरखपुर के ये टॉप 5 हॉस्पिटल्स। जो हमारी इस लिस्ट में शामिल हैं।

1. लाइफकेयर हॉस्पिटल (Gorakhpur Lifecare Hospital)

लाइफकेयर हॉस्पिटल, गोरखपुर में स्थित, एक निजी स्वास्थ्य सुविधा है जो स्थानीय समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। यहाँ आपको अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वास्थ सुविधाएं भी मिलेंगीं।

पता- बिल्डिंग नंबर-9, सिविल लाइंस(कैंट चौराहे के पास, इलाहाबाद बैंक के सामने), गोरखपुर - 273001

2 . रचित हॉस्पिटल (Gorakhpur Rachit Hospital)

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर एक ऐसा अस्पताल है जो स्थानीय समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है।

पता- 93, नाहर रोड, दाउदपुर (इंद्र नगर तिराहा के पास), गोरखपुर - 273001

3 . आस्था आईवीएफ (Gorakhpur Aastha IVF)

गोरखपुर में स्थित आस्था आईवीएफ उन दंपतियों के लिए वरदान है जो माता-पिता बनने के इच्छुक हैं लेकिन किन्हीं वजहों से उन्हें बच्चा होने में दिक्कत है। यहाँ आपको सभी तरह की स्वास्थ सुविधाएं और अनुभवी चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम 24x7 मिलेगी।

पता- खजांची चौराहा, मेडिकल कॉलेज रोड, आरोग्यमंदिर, गोरखपुर - 273003

4. अधिरा हॉस्पिटल (Gorakhpur Adhira Hospital)

अधिरा हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित, एक निजी स्वास्थ्य सुविधा से पूर्ण हॉस्पिटल है। जो स्थानीय समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। यहाँ आपको बहु-विशेषता स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त होंगीं जो समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। अस्पताल अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है और इसमें अनुभवी चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम है जो गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पता- सिक्टौर रोड, रानीडीहा (बसंत विहार गेट के पास), गोरखपुर - 273001

5.अभिज्ञा हार्ट केयर एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड( Abhigya Heart Care & Super Speciality Hospital Pvt.Ltd)

गोरखपुर में स्थित ग्रेस हॉस्पिटल एक निजी स्वास्थ्य सुविधा है जो स्थानीय समुदाय को व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। ये अस्पताल रोगी देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है।

पता- मोहल्ला बशारतपुर पश्चिम, प्लॉट नंबर 128, खजांची, राप्ती नगर (बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के पास), गोरखपुर - 273004



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story