×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad: भारत की पीतल नगरी, यहां घूमने के लिए काफी खूबसूरत जगहें

Moradabad: पीतल की नगरी के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में भी घूमने लायक कई बेहतरीन जगहें हैं। जिनके बारे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं।

Krishna Chaudhary
Published on: 22 July 2022 9:38 AM IST
Moradabad: भारत की पीतल नगरी के बारे में कितना जानते हैं आप, यहां घूमने के लिए भी है काफी खूबसूरत जगहें
X

Moradabad Tourist Places (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Moradabad Tourist Places: उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जिला देश में पीतल उद्योग का केंद्र है। इसलिए इस शहर को पीतल की नगरी (Pital Ki Nagari) या सिटी ऑफ ब्रास (City ​​Of Brass) भी कहा जाता है। वेस्ट यूपी में बसा यह जिला 5945 वर्ग किमी में फैला हुआ है। वैसे तो इस शहर के स्थापना के बारे में कई कहानियां प्रचलित हैं लेकिन अधिकतर इतिहासकारों की मानें तो इस शहर की स्थापना मुगल काल के दौरान हुई थी। मुगल बादशाह शाहजहां के बेटे मुराद के नाम पर सन् 1600 में इसकी स्थापना की गई थी और नाम मुरादाबाद (Moradabad) रखा गया। यह शहर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के विद्रोह का भी हिस्सा था।

मुरादाबाद के पर्यटन स्थल (Tourist Places In Moradabad)

1- प्रेम वंडरलैंड (Prem Wonderland)

प्रेम वंडरलैंड आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एक मनोरंजन पार्क है। यह फैमिली के साथ छुट्टियां एनज्वॉय करने के लिए शानदार जगह है। यह रामपुर रोड पर स्थित है।

2- डियर पार्क (Deer Park)

प्रेम वंडरलैंड के पास ही एक डियर पार्क है, जो कई एकड़ जंगल में फैला हुआ है। यह पार्क हिरण, बत्तख और मगरमच्छ जैसे कई जानवरों का ठिकाना है। पार्क की मानव निर्मित झील में पैडल बोट की सवारी का आनंद भी ले सकते हैं। इसके अलावा पार्क में 13 किमी का एक जॉगिंग ट्रैक भी है।

3- मंदिर और मस्जिद (Temples And Mosques)

अगर आप धार्मिक प्रवृति के व्यक्ति हैं तो मुरादाबाद में घूमने के लिए आपके लिए कई मंदिर और मस्जिद हैं। अगर आप हिंदू हैं तो आप हनुमान मूर्ति मंदिर और साईं मंदिर का भ्रमण कर सकते हैं। मुरादाबाद में एक बड़ा जैन मंदिर भी है। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर शहर के केंद्र में स्थित है। ये मंदिर जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर की स्मृति में बनाया गया ।

मुरादाबाद में मुस्लिमों की आबादी अच्छी खासी है। यहां एक भव्य जामा मस्जिद भी है, जो काफी पुराना है। कहा जाता है कि मुगल गवर्नर रूस्तम खान ने 1631 में इसका निर्माण करवाया था।

4- वेव मॉल (Wave Mall)

वेव मॉल मुरादाबाद शहर का प्रसिद्ध मॉल है। यहां आप ब्रांडेड समानों की शॉपिंग के साथ - साथ वेव सिनेमा का भी आनंद ले सकते हैं। मॉल के अंदर बच्चों के मनोरंजन के लिए भी काफी इंतजाम किए गए हैं।

5- बुद्ध बाजार (Budh Bazar)

बुद्ध बाजार मुरादाबाद शहर का प्रमुख बाजार है। मनुष्य के जरूरत से संबंधित सभी सामान थोक और खुदरा में मिलता है।

खाने-पीने की प्रसिद्ध चीजें (Moradabad Dish)

मुरादाबाद में मूंग की दाल (Moradabad Dal) बहुत प्रसिद्ध है। इसे मुरादाबादी दाल के नाम से जाना जाता है। इसे स्वादिष्ट और चटपटा बनाने के लिए नींबू, प्याज, टमाटर समेत कुछ मसालों का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा अगर नॉन वेज खाने के शौकीन हैं तो मुरादाबाद स्थित आलम बिरयानी जरूर जाएं, जो शहर के मंडी चौक में स्थित है।

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

कैसे पहुंचे मुरादाबाद (Moradabad Route)

सड़क मार्ग- मुरादाबाद यूपी के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा ये दिल्ली और आस – पास के राज्यों से भी कनेक्ट है। सरकारी बसों के अलावा निजी और लग्जरी बसें भी उपलब्ध है।

ट्रेन मार्ग- पीतल नगरी मुरादाबाद एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है। इसलिए यहां देश के सभी महत्वपूर्ण शहरों से ट्रेन आती है। यहां मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता जैसे देश के महानगरों से ट्रेन आती है।

हवाई मार्ग- मुरादाबाद का निकटतम हवाई अड्डा नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है। आप दिल्ली से एनएस 24 के जरिए तीन घंटे में आराम से मुरादाबाद पहुंच सकते हैं। आपको टैक्सी आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।



\
Shreya

Shreya

Next Story