TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Top Places in Indore for Couples : पार्टनर के साथ बिताना है क्वालिटी टाइम? इंदौर की ये 5 जगह है बेस्ट

Top Places in Indore for Couples : घूमने और खाने के हिसाब से इंदौर एक प्रसिद्ध जगह है। अगर आप कपल हैं और अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बताना चाहते हैं तो आज हम आपके यहां की कुछ शानदार जगह के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 29 Nov 2023 9:45 AM IST (Updated on: 26 Dec 2023 3:08 PM IST)
Top Places in Indore for Couples
X

Top Places in Indore for Couples 

Top Places in Indore for Couples: घूमना फिरना हर व्यक्ति पसंद करता है और शादी के बाद कपल्स बेहतरीन जगह पर जाने का प्लान बनाते हैं। हालांकि, घूमना फिरना अभी सभी का बजट के हिसाब से होता है। कुछ लोग विदेश यात्रा पर जाना पसंद करते हैं तो कुछ देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं और वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें ज्यादा दूर न जाकर आसपास की जगह पर जाकर समय बिताना पसंद आता है। अगर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं और इंदौर में रहने वाले हैं या फिर इस क्षेत्र में घूमने आए हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगह की जानकारी देते हैं। जहां आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन जगहों पर आपको सुकून तो मिलेगा ही इसी के साथ तस्वीरें क्लिक करने के लिए भी यहां पर अच्छे प्लेस हैं, जो आपके जीवन भर के लिए याद रहेंगे। तो चलिए इंदौर के उन खूबसूरत स्थान के बारे में जानते हैं जो कपल के लिए बिल्कुल बेस्ट है।

राजवाड़ा

यह इंदौर का सबसे चर्चित और व्यस्ततम इलाका है। जहां लगभग हर व्यक्ति एक न एक बार जाना चाहता है। राजवाड़ा पैलेस वैसे भी भारत के सबसे चर्चित पैलेस में से एक है और यहां पर पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए काफी सारी जगह है। यहां का वातावरण काफी शानदार है और यहां पर फोटोशूट भी करवाया जा सकता है। पहले इस जगह को होलकर पैलेस के नाम से पहचाना जाता था। हालांकि, कुछ लोग आज भी इसे इसी नाम से पुकारते हैं। यह इंदौर में बने हुए सबसे पुराने स्ट्रक्चर्स में से एक है जिसका निर्माण मल्हार राव होलकर के समय किया गया था।

पातालपानी

यह मध्य प्रदेश का एक फेमस जलप्रपात है, जहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। यह इंदौर जिले की महू तहसील में आता है और कपल्स के लिए बिल्कुल बेस्ट है। जब आप यहां जाएंगे तो आपको पॉजिटिव एनर्जी का एहसास होगा। चारों तरफ फैली हरियाली और कल कल बेहतर झरना पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए बिल्कुल परफेक्ट जगह है। बारिश के मौसम में यह एरिया काफी सुंदर हो जाता है। यहां पर आसपास बहुत सारे पिकनिक और ट्रैकिंग स्पॉट भी है। यह जलप्रपात चोरल नदी पर है। यहां कई लोग घूमने पहुंचते हैं।

मेघदूत गार्डन

मेघदूत गार्डन का नाम इंदौर के सबसे बड़े और खूबसूरत पार्कों में शामिल है। कपल्स के लिए छुट्टियां बताने के लिए यह बेस्ट जगह है। यह इंदौर का सबसे पुराना गार्डन है और शहर के थोड़े बाहरी इलाके में स्थित है। साल 2001 में इसे रिनोवेट किया गया था। यहां पर अक्सर लोगों को समय बिताते देखा जाता है।

रालामंडल

बीते कुछ समय में यह जगह कपल्स के बीच और प्रकृति प्रेमियों के बीच काफी फेमस हुई है। जो लोग प्राकृतिक जगह पर जाना पसंद करते हैं उनके लिए रालामंडल वन्य जीव अभ्यारण्य एक खूबसूरत जगह है। यह पांच वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और यहां पर पक्षियों और वन्यजीवों की अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिलती है। इसके अलावा यहां पर एक प्राचीन महल भी है जहां आप खूबसूरत तस्वीरें क्लिक करवा सकते हैं।

शेल सिटी

यह इंदौर के सबसे फेमस वाटर पार्क में से एक है, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बता सकते हैं। यह खंडवा रोड पर स्थित एक आकर्षक जगह है जहां आप अपनी आने वाली छुट्टियां को बता सकते हैं। यहां पर स्लाइड्स और पल में पार्टनर के साथ यादगार पल बीते जा सकते हैं।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story