×

Train Canceled For a Week:एक सप्ताह के लिए निरस्त हुई ये ट्रेन, कहीं आपने नहीं करवाया इसमें रिजर्वेशन?

Train Canceled For a Week: कानपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली इस ट्रेन को एक सप्ताह के लिए निरस्त कर दिया गया है आइये जानते हैं कौन सी है ये ट्रेन और कबसे कबतक रहेगी ये निरस्त।

Shweta Srivastava
Published on: 21 March 2025 9:50 AM IST
Train Canceled For a Week
X

Train Canceled For a Week (Image Credit-Social Media)

Train Canceled For a Week: उत्तर प्रदेश के रेलयात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है जिसमें यह कहा जा रहा है कि एक सप्ताह तक दिल्ली और कानपुर जाने वालों के लिए अब नहीं ये ट्रेन नहीं चलेगी। आइये जानते हैं कौन सी है यह ट्रेन।

एक सप्ताह तक नहीं चलेगी ये ट्रेन

अगर आपने भी कानपुर से दिल्ली तक के लिए इस ट्रेन में अपना टिकट बुक कर रखा है तो आपको बता दें कि 7 दिनों तक यह ट्रेन नहीं चलने वाली है। मई के पहले सप्ताह में इस ट्रेन को कुछ दिनों के लिए निरस्त कर दिया गया है।


दरअसल कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन एक सप्ताह तक नहीं होगा। इसकी वजह है भिवानी स्टेशन पर दोहरीकरण का कार्य, जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया है ऐसे में न तो इसका रिजर्वेशन कराया जा सकेगा और ना ही इसमें सफर। गर्मी का मौसम है और ऐसे में महानगरों को जाने के लिए 7 दिनों तक इस ट्रेन के संचालक को रेलवे द्वारा निरस्त कर दिया गया है। आइये जानते हैं किस रूट पर चलती है यह ट्रेन।

दिल्ली गाजियाबाद अलीगढ़ कानपुर प्रयागराज और हरियाणा के शहरों को जोड़ने वाली दैनिक कालिंदी एक्सप्रेस एक सप्ताह के लिए निरस्त कर दी गई है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग जहां इस ट्रेन में यात्रा करते हैं वहीं उन्हें कुछ दिनों के लिए इस ट्रेन में सफर करना मुश्किल होगा। आपको बता दें कि भिवानी से प्रयागराज के मध्य यह ट्रेन मई के शुरुआती सप्ताह में निरस्त कर दी जाएगी।

दरअसल बीकानेर मंडल के भिवानी स्टेशन पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है ऐसे में 1 से 7 मई तक इस ट्रेन को निरस्त कर दिया जाएगा प्रयागराज से भिवानी जाने वाली ट्रेन एक से 7 मई तक निरस्त रहेगी। वहीँ भिवानी से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन 30 अप्रैल से 6 में तक नहीं चलेगी।

इसके लिए आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है। ऐसे में इस अवधि में आरक्षण भी नहीं होगा फिलहाल इस निरस्तीकरण को लेकर सभी स्टेशनों पर जानकारी भेज दी गई है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story