TRENDING TAGS :
Train Time and Day Changed: इस ट्रेन का शेडूल हुआ चेंज, अब सप्ताह में तीन दिन नहीं रोज़ चलेगी ये ट्रेन
Train Time and Day Changed: भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन का समय बदल दिया है आइये जानते हैं कौन सी है ये ट्रेन और क्या है इसका बदला हुआ समय और दिन।
Train Time and Day Changed (Image Credit-Social Media)
Train Time and Day Changed: भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों को सुविधा देने और उनके सफर को और अनुभव को और भी आरामदायक बनाने के लिए नए-नए बदलाव करती रहती है। ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा एक ऐसी ट्रेन जो सप्ताह में तीन ही बार चलती थी उसे रोजाना चलाने का फैसला किया है। आइये जानते हैं कौन सी है यह ट्रेन और किस रूट पर चलती है यह।
इस ट्रेन का समय और दिन बदला
आपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर से चलकर गांधीधाम जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन अब रविवार से रोजाना चलेगी इसके साथ ही ट्रेन की गांधीधाम से वापसी में रास्ते के स्टेशनों से संचालन में भी के भी समय में बदलाव किया जा रहा है। ट्रेन अब तक सप्ताह में तीन ही दिन चल रही थी। वहीं अब इसे रोजाना चलाने का फैसला लिया गया है।
दरअसल गाड़ी संख्या 22483-84 जोधपुर गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जोधपुर से 23 गांधीधाम से 24 मार्च से रोजाना संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। ट्रेन अब तक सप्ताह में केवल तीन ही दिन चलती थी लेकिन रविवार से इसे नियमित रूप से चलाने का फैसला लिया गया है। जिससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।
इसके साथ ही साथ ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में भी परिवर्तन किया जा रहा है लेकिन गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम जोधपुर से सुपरफास्ट के मार्ग के स्टेशनों पर आवागमन और प्रस्थान के समय में संशोधन भी किया जा रहा है। जबकि जोधपुर से चलने वाली जोधपुर गांधीधाम ट्रेन गांधीधाम स्टेशन पर सुबह 5:55 की जगह अब ये ट्रेन 6:05 पर पहुंचेगी।
इसके अलावा वापसी में आगमन और प्रस्थान के समय में भी बदलाव किया जा रहा है जिसका मतलब है कि गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम जोधपुर सुपरफास्ट 24 मार्च से गांधीधाम से परिवर्तित समय पर यानी कि रात्रि 11:55 पर रवाना होकर समायली स्टेशन पर 12:47 पर आएगी और 12:49 बजे प्रस्थान करेगी।