TRENDING TAGS :
Train Travel Guide: ट्रेन ट्रैवल में अगर खो जाए सामान तो ऐसे पा सकते है वापस
Train Travel Guide: आपको भी यह डर सताता होगा कि अगर ट्रेन से यात्रा करते समय मैं अपना सामान भूल गया तो? तब आप यही मानकर बैठ जाते है कि खोया हुआ सामान मिलने से रहा। लेकिन ऐसा नहीं है...
Train Travel Guide: ट्रेन से यात्रा करना कभी हमारी मजबूरी बन जाती है तो कभी हमारा शौक। कैसे? कुछ लोगों को आपके काम के वजह से ट्रेन की लंबी यात्राएं करना पड़ता है और कुछ लोग सिर्फ छुट्टियां मनाने घूमने के लिए ट्रेन से यात्रा करते हैं। कई बार अपने ऐसा भी देखा होगा कि लोग अपना सामान ट्रेन में गलती से भूल जाते है। आपको भी यह डर सताता होगा कि अगर ट्रेन से यात्रा करते समय मैं अपना सामान भूल गया तो? तब आप यही मानकर बैठ जाते है कि खोया हुआ सामान मिलने से रहा। क्योंकि ट्रेन तो अपने प्लेटफॉर्म से निकल चुकी है। अब वह कहा जाकर रुकेगी, इसका क्या पता कौन इसका पता लगाए। जिससे अंत में लोग यही खुद को समझाकर हर मान जाते है। यदि आप अपना ट्रेन में खोया हुआ सामान वापस पाना चाहते है तो हमारे पास आपके लिए बेहतरीन तरीका है। जिससे आप आसानी से अपने सामान का पता लगा सकते है।
आसानी से पा सकते है ट्रेन में खोया सामान
भारतीय रेलवे का विस्तार जम्मू से कन्याकुमारी और असम से गुजरात तक फैला हुआ है। भारतीय रेलवे में कई ट्रेनें दो से तीन की यात्रा करके अपने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाते है। इस यात्रा के दौरान बड़े, बूढ़े, विद्यार्थी, कर्मचारी कई तरह के लोग यात्रा करते है। अब जब लंबी दूरी की यात्रा है तो सामान भी ज्यादा ट्रैवल के दौरान हो ही जाता है। लेकिन क्या हो अगर आप ज्यादा सामानों में कुछ वही ट्रेन में भूल जाए? तो घबराने जैसे कोई बात नहीं है। आप फिर भी समान वापस पास सकते है। जिसमे बस आपको कुछ दिनों का समय लग सकता है।
ऐसे पा सकते है सामान वापस(How to find Lost Luggage In Train Travel)
ट्रेन में खोया हुआ सामान वापस पाने के दो तरीके है। यह दो तरीके अलग अलग परिस्थितयों में काम आ सकते है।
- पहला आपके ट्रेन की यात्रा जहां समाप्त होती है, यदि आप उस अंतिम स्टेशन पर जाकर पता करें तो आपको आपका सामान मिल जाएगा।
- दूसरा यह कि आप भारतीय रेलवे द्वारा संचालित वेबसाइट ऑपरेशन अमानत के जरिए भी आप अपना सामान वापस पा सकते है।
छोटे दूरी की ट्रेन के लिए ये तरीका है बेस्ट
यदि आप किसी ट्रेन से यात्रा कर रहे है और उस ट्रेन का ट्रैवल टाइम भी 10 से 12 घंटे ही है। आपका गंतव्य प्लेटफॉर्म आखिरी स्टेशन है तो आप आसानी से अपना सामान या अंतिम स्टेशन पर जाकर पा सकते है। स्टेशन जाकर जिस प्लेटफॉर्म ट्रेन रूकी हो, वहां जाकर आप किसी भी रेलवे पुलिस कर्मचारी से बात करके अपने खोए हुए बैग के बारे में पता कर सकते है। अक्सर ट्रेन में जब भी कोई सामान किसी द्वारा भूल से छूट जाता है तो उसे स्टेशन के बैगेज रूम में सुरक्षित रख दिया जाता है।
लंबी दूरी की ट्रेन में ऐसे कर सकते है पता
यदि आप जिस ट्रेन से ट्रैवल कर रहे है वो लंबी दूरी की ट्रेन है तो आपका स्टेशन पर संपर्क करना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे में आप भारतीय रेलवे की नई पहल ऑपरेशन अमानत(Operation Amanat)के जरिए सामान वापस पा सकते है।
- ऐसे कर सकते ऑपरेशन अमानत सुविधा का प्रयोग
- सबसे पहले ऑपरेशन अमानत की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए। जो इंडियन रेलवे द्वारा संचालित सरकारी साइट है।
- उसके बाद आपका सामान जिस एरिया में छूटा हो उसे सेलेक्ट करिए।
- फिर आपको कुछ PDF फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है।
- उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करके देखें उसमें सभी छूटे सामानों की तस्वीर दी रहती है।
- सामान की तस्वीर के साथ उसमे क्या है? कितना पैसा व नकद है, सामानों की पूरी लिस्ट दी रहती है।
- फिर आप उस डिवीजन ऑफिस में जाकर सामान ले सकते है।
- इस साइट के माध्यम से कई लोगों को उनका सामान वापस मिला है।
ऊपर बताए दोनों तरीके तभी कामगार साबित हो सकते है जबतक की सामान को किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा चुराने की कोशिश न की गई हो। अन्यथा आपका सामान मिलना मुश्किल हो जाता है।
नोट: आपको बता दें कि ऑपरेशन अमानत सिर्फ अभी वेस्टर्न रेलवे के लिए ही कार्यरत है।