TRENDING TAGS :
Travel Insurance Details: घूमने से पहले जरूर करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, सेफ्टी के लिए है बहुत जरूरी
Travel Insurance Details: घूमने फिरने की प्लानिंग और बजट तो हर कोई बना लेता है लेकिन ट्रैवल इंश्योरेंस के बारे में बहुत कम लोग सोचते हैं। चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।
Travel Insurance Details : घूमने फिरना हर किसी को पसंद होता है और रास्ते में जितने भी मन में अपने जा रहे हैं अच्छी चीज हमें दिखती है हम वह लौटकर अपने आसपास के लोगों को जरूर बताते हैं। लेकिन रास्ते में होने वाले दुर्घटना या अप्रिय घटनाओं के बारे में हम किसी से बात नहीं करते लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता की सफर हमेशा आनंद भरा ही रहता है। कभी सामान गम चला जाता है तो कभी पासपोर्ट चोरी हो जाता है और कहीं बार दुर्घटनाएं भी हो जाती है। महिलाओं के साथ अगर ऐसा हो जाता है तो वह थोड़ी ज्यादा परेशान हो जाती हैं। ऐसे में ऐसी महिलाएं जो घूमने फिरने या फिर बच्चों के साथ अक्सर ट्रैवल करती हैं उनके लिए ट्रैवल इंश्योरेंस काफी ज्यादा जरूरी है। चलिए आज हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं।
उम्मीद है कि आपको अभी तक इतना आर्टिकल पढ़ने के बाद इससे होने वाले फायदों के बारे में पता चल गया होगा, लेकिन अगर आपको अभी भी नहीं पता है कि ट्रैवल इंश्योरेंस से आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं, तो नीचे हमने आपको विस्तार से ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी से होने वाले फायदो के बारे में बताया है, जिसके बाद आप इस इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीदने और ना खरीदने का डिसीजन बिना किसी परेशानी के ले पाएंगे, तो चलिए जानते हैं।
यात्रा बीमा कवरेज (Travel Insurance Coverage)
मेडिकल बीमा - यात्रा बीमा कवरेज में आने वाला मेडिकल कवरेज मेडिकल इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती और चिकित्सा में काम आता है।
यात्रा रद्द - यह वह बीमा है जब आप अप्रत्याशित कर्ण की वजह से यात्रा को रद्द कर रहे हैं। ऐसे में आपकी यात्रा कैंसिल हो जाती है और आपको कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं करना पड़ता है।
दो तरह के इंश्योरेंस (Two Type Insurance)
मेडिकल और यात्रा रद्द के अलावा दो तरह के इंश्योरेंस और होते हैं इनमें सामान गुम हो जाने या फिर देर से मिलने पर व्यक्ति को कवरेज मिलता है। इसी के साथ पर्सनल लायबिलिटी बीमा में अगर यात्रा के दौरान आप दूसरों को चोट पहुंचाते हैं तो उसका कानूनी खर्च और मुआवजा शामिल होता है। जब भी आप अपना ट्रैवल इंश्योरेंस चुन रही है तो यह जरूरी है कि सारे फैक्टर पर अच्छी तरह से गौर कर लिया जाए। आपको ऐसी पॉलिसी चुना होगी जो आपके पूरे ट्रैवल को कवर कर पाए।
यात्रा बीमा कब करवाना चाहिए (When should you get travel insurance?)
यात्रा बीमा कब खरीदना है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सी यात्रा कर रहे हैं। आप अपनी यात्रा के मुताबिक पॉलिसी चुन सकते हैं। हालाँकि, आमतौर पर, जैसे ही आप बुकिंग कर लेते हैं या यात्रा के किए अपना बजट हां लिए हैं।आपको छुट्टियों का कवर लेने के लिए बीमा करवा लेना चाहिए
यात्रा बीमा पॉलिसी के फायदे (Benefits Of Travel Insurance Policy)
यात्रा के दौरान होने वाले जोखिमों से बचाव
चिकित्सा खर्चों की भरपाई
खोए गए सामान की भरपाई
उड़ान रद्द होने या देरी होने पर कवरेज
आपातकालीन अस्पताल में भर्ती होने पर कवरेज
विमान अपहरण पर कवरेज
चिकित्सा निकासी पर कवरेज
आपातकालीन दंत चिकित्सा पर कवरेज
यात्रा से जुड़ी सलाह
घर या अस्पताल में चिकित्सा आपातकालीन स्थिति में सहायता
पैसे, कीमती गहने, या यात्रा दस्तावेज़ों की चोरी या हानि पर नकदी या सहायता
नॉमिनी के बिना नहीं मिलेगी रकम (Money Will Not Be Received Without Nominee)
अगर रेल दुर्घटना होती है तो घायल हुए व्यक्ति, नॉमिनी या उसका उत्तराधिकारी बीमा क्लेम कर सकता है। ट्रेन एक्सीडेंट के 4 महीने के भीतर बीमा का दावा किया जा सकता है। आप इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस में जाकर बीमा के लिए क्लेम फाइल कर सकते हैं।
इन बातों का रखें ध्यान (Keep These Things In Mind)
आपको बीमा करवाने से पहले यह ध्यान देना होगा कि आप किस वजह से ट्रेवल कर रहे हैं। अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी पर जा रहे हैं तो इसके लिए आपको ऐसी पॉलिसी लेना होगी जिसमें एडवेंचर का कवरेज शामिल हो। इसके अलावा आपको मौजूद स्थितियों की जांच करने और पहले से मौजूद चिकित्सक की स्थितियों को कवर करने के बारे में भी सोच लेना चाहिए। महिलाएं अगर ट्रैवलिंग इंश्योरेंस चुन रही है तो उन्हें अपनी मैटरनिटी और साथ ही मन होने के नाते जरूरत की चीजों का ध्यान रखना होगा। सेफ्टी और सिक्योरिटी भी महिलाओं के लिए बहुत जरूरी होती है और इस कवरेज में शामिल करना चाहिए। यात्रा के दौरान कोई अप्रिय स्थिति का सामना करने की जगह उसकी तैयारी पहले से कर लेना अच्छा रहता है।