TRENDING TAGS :
Travel Tips in New Year 2023: यात्रा करने से पहले ध्यान में रखें ये जरूरी टिप्स, बेहद काम आएंगी ये बातें
Travel Tips in New Year 2023: जल्द ही कुछ दिनों में नए साल की शुरुआत हो जाएगी। अगर आप नए साल पर कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहें तो आपको कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए।
Travel Tips in New Year 2023: जल्द ही कुछ दिनों में नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में अगर आप नए साल पर कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहें तो आपको कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। दरअसल एक बार फिर से कोरोना केस बढ़ने लगा है। ऐसे में यात्रा करने से पहले कोविड गाइडलाइंस और अन्य जरूरी बातों का ध्यान रखें। तो आइए जानते हैं यात्रा करने से पहले कौन सी जरूरी बातों का ध्यान रखें:
कार से लंबी दूरी की यात्रा करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
कार से लंबी दूरी की यात्रा करने से पहले आपको अपने वाहन को दुरुस्त करना चाहिए। ताकि इससे सफर के दौरान या पहुंचने पर आपकी गाड़ी में कोई समस्या ना हो।
कार में प्रवेश करते ही सबसे पहले आपकी इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को जरूर चेक करना चाहिए।
कहीं भी कार से यात्रा करने से पहले एक बार कार सभी टायर को जरूर चेक कर लेना चाहिए।
कार से ट्रीप पर निकलने से पहले गाड़ी में कितना फ्यूल है, इसकी जांच जरूर कर लें।
यात्रा अगर कार से करना है तो वाइपर ब्लेड की जांच करवाएं और जरूरत पड़े तो इसे बदल भी लें।
ट्रीप पर कार से जाने से पहले जितना संभव हो सके कार में कम भार रखें, क्योंकि इसी आधार पर वाहन माइलेज देता है।
ट्रेन से यात्रा करने से पहले इन बातों का जरूर रखें ध्यान
ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने से पहले रेलवे से जुड़ी सभी नियमों को एक बार जरूर पढ़ लें या जान लें।
घर से निकलने से अपने टिकट को एक बार जरूर चेक कर लें।
यात्रा के दौरान जरूरत की चीज जरूर रख लें।
स्टेशन पर थोड़ा जल्दी पहुंचे क्यूंकि कई बार ट्रेन स्टेशन से चलने लगती है तब कई मुसाफिर दौड़कर ट्रेन में चढ़ते हैं। ऐसा करना जानलेवा हो सकता है।
कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका है ऐसे में मास्क लगाना ना भूलें।
कुछ भी खाने से पहले हाथ को सेनेटाइज करते रहें।
यात्रा के दौरान किसी दूसरे की रिजर्व सीट पर ना बैंठे।
रात के 10 बजे के बाद तेज आवाज में मोबाइल पर बात नहीं करें।
फ्लाइट से यात्रा करने से पहले ध्यान रखें ये बातें
फ्लाइट से यात्रा करने से पहले जरूरी है टिकट का होना। दरअसल अक्सर कुछ लोग अपना फ्लाइट टिकट या बोर्डिंग टाइम जल्दबाजी में भूल जाते हैं। ऐसा करने से बचें।
फ्लाइट से यात्रा करने से पहले अपने फ्लाइट शेड्यूल को जरूर चेक कर लें कि डिपार्चर के समय में कोई बदलाव तो नहीं हुआ है।
साथ ही फ्लाइट डिपार्चर से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना चाहिए।
फ्लाइट से यात्रा करने से पहले फ्लाइट टिकट का प्रिंट आउट साथ ले जाएं। इसके अलावा आईडी की मूल प्रति जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड या वोटर कार्ड रखें।
साथ में अगर छोटा बच्चा हो तो उसकी उम्र को प्रमाणित करने वाले जरूरी दस्तावेज भी रख लें।
फ्लाइट से यात्रा करने से पहले एयरलाइंस के बैगेज रूल्स के बारे में जान लें।
साथ ही फ्लाइट टिकट बुक करते समय डिस्काउंट या ऑफर का विकल्प जरूर देखें। दरअसल कुछ ट्रैवल साइट अपने ग्राहकों को किसी खास मौके पर ऑफर भी देती है। जैसे Makemytrip, Easytrip, Goibibo आदि ऑफर देती है।
ध्यान रखें आप इकोनॉमी क्लास एयरलाइनों के माध्यम से यात्रा करके भारी मात्रा में बचत कर सकते हैं।
इसके अलावा ऐसी एयरलाइन का चयन करें, जो अपने यात्रियों को अच्छी सेवाएं उपलब्ध कराती हैं।
दरअसल फ्लाइट में एक केबिन बैग यानी छोटा बैग ले जाने की सुविधा मिलती है। इस बैग में जरूरत की चीज़ें रखें, जैसे: अपने जरूरी दस्तावेज, दवा, मौसम के मुताबिक कपड़े, खाने पीने का कुछ जरूरी सामान आदि।
पहली बार फ्लाइट से यात्रा करने जा रहे तो चेक-इन काउंटर पर जाकर टिकट दिखाकर अपना बोर्डिंग पास प्राप्त कर लें। फिर सामान का वजन कराएं। फिर सारे नियमों से गुजरना होगा। फ्लाइट की घोषणा को ध्यान से सुने।
यात्रा के दौरान अगर आपको सीट तलाशने में परेशानी हो रही हो तो फ्लाइट अटेंडेंट से मदद लें।
साथ ही मास्क लगाना ना भूलें और हाथों को सेनेटाइज जरूर करें।
यात्रा करने से पहले होटल में ठहरने से पहले चेक करें ये चीजें
यात्रा करने से पहले होटल बुक कर रहें तो ऑफर जरूर देखें। दरअसल होटल की बुकिंग किसी ऐप के जरिए ही करें क्योंकि ऐप पर कई कूपन कोड और डील्स मिलने से होटल की कीमत काफी सस्ती हो जाती है।
साथ ही होटल बुक करते समय कस्टमर रेटिंग और रिव्यू जरूर चेक करें।
होटल में पहुंचने के बाद सबसे पहले यह देखें कि वहां कोविड से जुड़े नियमों का पालन किया जा रहा या नहीं। मतलब यह कि वहां सेंटाइजर की सुविधा है या नहीं।
होटल पहुंचने के बाद हाथों को और वहां रखी चीज़ों को सेंटाइज करना ना भूलें।
यात्रा से पहले और होटल पहुंचने पर भी मास्क जरूर लगाएं रखें।
दरअसल कुछ होटल में बेडशीट कई दिनों तक चेंज नहीं की जाती है। ऐसे में होटल रूम में जाते ही सबसे पहले आप स्टाफ से बेडशीट बदलने को कहें क्योंकि बेडशीट चेंज करने के बाद ही कमरे में ठहरना सेफ रहता है। खासकर कोविड के समय।
अगर आप फैमली के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आप होटल में कोने वाला रूम सेलेक्ट करें क्योंकि ज्यादातर होटलों में कॉर्नर रूम बड़े होते हैं।
होटल में ठहरने के दौरान रूम की हर चीज को अच्छे से चेक कर लें और कमरे और बाथरूम में भी सुनिश्चित करें कि वहां कोई सीक्रेट कैमरा ना रखा हो।
ऑफ सीजन करें यात्रा
ऑफ सीजन ट्रैवलिंग करना ज्यादा फायदा वाला होता है। दरअसल ऑफ-सीजन के दौरान, पर्यटक काफी कम होते हैं, इसलिए आमतौर पर, लोकल होटल और आवास सही कीमतों पर आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।