TRENDING TAGS :
Mahashivratri Traffic in UP: महाशिवरात्रि पर बंद रहेगा उत्तर प्रदेश का ये प्रमुख हाईवे, जानिए क्या रहेगा डायवर्जन
Mahashivratri Traffic Diversion in UP: महाशिवरात्रि पर उत्तराखंड के हरिद्वार-बदायूं-बिल्सी हाईवे पर कुछ बदलाव किये गए हैं जिससे कावड़ यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। आइये जानते हैं क्या हैं ये ट्रैफिक नियम।
UP's Biggest Highway Closed on Mahashivratri (Image Credit-Social Media)
Mahashivratri Traffic Diversion in UP: महाशिवरात्रि के अवसर पर उत्तराखंड में हरिद्वार-बदायूं-बिल्सी हाईवे पर कुछ डायवर्जन किए गए हैं। इसके साथ ही साथ प्रशासन द्वारा यात्रियों से भी अनुरोध किया गया है कि वो ट्रैफिक नियमों का सकती से पालन करें।
महाशिवरात्रि पर बंद रहेगा ये प्रमुख हाईवे मार्ग
26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार है ऐसे में कावड़ यात्रा भी जोरों पर है जहां सभी कावड़ यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं वहीं शिव भक्तों की संख्या को देखकर ट्रैफिक नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। यही वजह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा हरिद्वार बदायूं बिल्सी स्टेट हाईवे पर वाहनों के संचालक पर रोक लगा दी गई है। आइये जानते हैं कि अगर आप भी इस हाइवे से होकर गुजरने वाले हैं तो क्या होंगें आपके लिए ट्रैफिक नियम अउ किस तरफ ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है।
बीते रविवार को कावड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया गया है। जिसकी वजह से मुख्य मार्ग में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। ऐसे में लोगों को कई तरह की असुविधा का सामना भी करना पड़ा। इंदिरा चौक से वाहनों को डाइवर्ट करने की वजह से शहर में कई स्थानों पर जाम लग गया अलीगढ़ बदायूं और बुलंदशहर से बड़ी संख्या में शिव भक्त कावड़ यात्री अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे थे।
प्रशासन द्वारा कांवड़ियों के ठहरने और उनके खाने-पीने की सुविधा के लिए सड़क के किनारे कई शिविर लगाए गए हैं वही ट्रैफिक नियमों में भी इसके मद्देनज़र बदलाव किए गए हैं।
इसके साथ ही पूरे देश में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालियों और जलाभिषेक करने के लिए भक्तों ने भी तैयारी शुरू कर दी हैं। 26 फरवरी 2025 को इस त्योहार को बेहद धूम धाम से मनाया जाता है।
कावड़िये ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों से गंगा घाट की ओर भी बढ़ रहे हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक डाइवर्ट किया जा गया है। इसके अलावा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में भी बढ़ोतरी की गई है साथ ही साथ चौधरी सराय चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. जिससे कांवड़ियों को आसानी से मार्ग मिल सके और वह शहर के अन्य स्थानों पर जा सके। इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गई है।