×

UP Pre Wedding Locations: उत्तर प्रदेश के इन स्थानों पर करें प्री वेडिंग शूट, दिल जीत लेगी तस्वीरें

Uttar Pradesh Famous Pre Wedding Locations: हर कपल शादी से पहले प्री वेडिंग शूट जरूर करवाता है। अगर आप भी प्रे वेडिंग शूट के लिए लोकेशन तलाश रहे हैं तो हम आपको उत्तर प्रदेश के कुछ लोकेशन बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 15 July 2024 2:08 PM IST
Uttar Pradesh Pre Wedding Locations
X

Uttar Pradesh Pre Wedding Locations (Photos - Social Media)

Uttar Pradesh Pre Wedding Locations: प्री-वेडिंग फोटोशूट आपके फोटोग्राफर के साथ आपकी पसंद के स्थान पर एक प्री वेडिंग शूट सत्र है। लगभग 2 घंटे तक चलता है और आमतौर पर आपकी शादी से कुछ हफ़्ते पहले होता है।शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करने का चलन इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गया है। कपल्स कुछ अच्छी यादें बनाने के लिए शूटिंग पर जरूर जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी लोकेशन बताते हैं जहां पर आसानी से प्री वेडिंग शूट किया जा सकता है। यहां पर आपकी तस्वीर बहुत ज्यादा प्यारी आने वाली है।

आगरा का ताजमहल (Pre Wedding in
Tajmahal Of Agra)

आगरा के ताजमहल को वैसे भी प्यार की निशानी मानाजाता है। जो लोग उत्तर प्रदेश में रहते हैं उनके लिए यह लोकेशन पास पड़ेगी लेकिन अगर आप किसी दूसरी जगह रहते हैं तो यहां पर आकर प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं। दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके अलावा आगरा के किले में भी शूट करवाया जा सकता है।

Tajmahal Of Agra

इमामबाड़ा और रूमी गेट (Pre Wedding in Imambara & Rumi Gate)

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मौजूद इमामबाड़ा और रूमी गेट पर भी प्रे वेडिंग शूट किया जा सकता है। यहां पर तस्वीर काफी प्यारी आती है। रूमी दरवाजा कांस्टेनटिनोपल के दरवाजों के समान दिखाई देता है। यह इमारत करीब 60 फीट ऊंची है तथा बड़ा इमामबाड़ा, लखनऊ के निकट स्थित है।

Imambara & Rumi Gate

रामनगर और वाराणसी फोर्ट (Pre Wedding in Ramnagar & Varanasi Fort)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भी प्री वेडिंग शूट काफी प्यार होगा। अगर आप किसी अच्छी लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो वाराणसी और रामनगर फोर्ट जा सकते हैं। यहां पर ट्रेडीशनल आउटफिट वाले फोटो बहुत अच्छे आएंगे। आप चाहे तो नाव में बैठकर शूटिंग कर सकते हैं। रामनगर फोर्ट भी प्रे वेडिंग शूट के लिए काफी अच्छी जगह है।

Ramnagar & Varanasi Fort

सुकमा दुकमा बांध (Pre Wedding in Sukma Dukma Dam)

अगर किसी खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हैं तो झांसी का यह बंद बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां पर प्रकृति का आनंद लेते हुए खूबसूरत तस्वीर ली जा सकती है। फोटो क्लिक करने पर यहां तक काफी अच्छा फोटो आएगा।

Sukma Dukma Dam



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story