×

Nakuchia Lake Nainital: नैनीताल के पास देखें 9 कोनों वाली झील, यहां बर्ड वाचिंग और एडवेंचर का लें आनंद

Uttarakhand Nainital Naukuchiatal Lake: नैनीताल से कुछ ही दूरी पर नौकुचियाताल मौजूद है। यह ज्यादा प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है और यहां करने के लिए बहुत कुछ है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 6 Sept 2024 5:05 PM IST
Nakuchia Lake Nainital
X

Nakuchia Lake Nainital (Photos - Social Media)

Uttarakhand Nainital Naukuchiatal Lake: अगर आपको हर तरफ प्रकृति की खूबसूरती से भरा हुआ वातावरण शांति और पक्षियों का शोर सुनना है तो आपको नौकुचियताल जाना चाहिए। यह कैसी जगह है जहां पर प्रकृति पूरा श्रृंगार किए हुए बैठी है। यहां पर जाने पर आपको हर जगह सुकून ही सुकून की प्राप्ति होने वाली है। यह जगह नैनीताल से 3 घंटे की दूरी पर बसी हुई है। चारों तरफ भारी भारी पहाड़ियों से गिरे इस लाल की गहराई 175 फिट है। यह ताल नैनीताल से लेकर सभी तालों में सबसे गहरा है और इसकी अपनी कहानी भी है। ऐसा बोला जाता है यहां के हर कोने को जो व्यक्ति एक बार देख लेता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। हालांकि इसमें भी एक रिक्वेस्ट है लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि आप यहां क्या-क्या कर सकते हैं।

एडवेंचर के शौकीनों के लिए बेस्ट नाैकुचिया है ताल (Nakuchia Lake Best For Adventure Lovers)

नाैकुचिया ताल के आसपास एडवेंचर के कई सारे साधन मौजूद है। यहां आप पैडल बोट, जॉर्बिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं। प्राकृतिक नजारों के बीच एडवेंचर करना आपको बहुत पसंद आएगा।

Nakuchia Lake Nainital

नाैकुचिया ताल में देखें पक्षी

अगर आप अलग-अलग तरह के पक्षियों को देखने की शौकीन है और उनकी चहचहाट को सुनना चाहते हैं तो ये सबसे बेस्ट जगह है। यहां पर पक्षियों की कई तरह की प्रजातियां पाई जाती है और 20 से 25 पाउंड तक की मछलियां भी आसानी से मिल जाती है। बोटिंग करने और पानी की ठंडक महसूस करने के लिए सैलानी यहां पहुंचते हैं।

Nakuchia Lake Nainital

9 कोने एक साथ देखने का कारण

ऐसा कहां जाता है कि इस लाल के नौ कोनों को एक नजर में देखें तो व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। और हमेशा अगर व्यक्ति ऐसा कर ले तो वह हमेशा के लिए अमर भी हो सकता है लेकिन आप झील के किसी भी कोने में खड़े हो जाएं आपको केवल साथ ही कोनी दिखाई देंगे। वैसे भी ये एक मान्यता है इसका कोई वैज्ञानिक महत्व नहीं है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story