×

वंदे भारत के बाद अब दौड़ेगी वंदे मेट्रो, मुंबई मेट्रो की लेगी जगह, यहां जानें डिटेल्स

Vande Metro : सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी लाभ हुआ है। अब इस ट्रेन के बाद वंदे मेट्रो शुरू की जाएगी।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 2 May 2024 9:15 AM IST (Updated on: 2 May 2024 9:16 AM IST)
Vande Metro
X

Vande Metro (Photos - Social Media)

Vande Metro : मुंबई दिल्ली जैसे मेट्रो शहरों में चलने वाली मेट्रो ट्रेन के बारे में तो हम सभी ने सुना है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि जल्द ही वंदे भारत मेट्रो भी दौड़ने वाली।है। जी हां यह बात बिल्कुल सच है और जल्दी इसका ट्रायल रन किया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा तो जुलाई में इसका ट्रायल रन होगा और फिर इसे मुंबई लोकल के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। ये ट्रेन चार, आठ, 12 और 16 कोच तक हो सकती है।

होगी ये व्यवस्था

इस ट्रेन की शुरुआत 12 कोच से की जाएगी। हर डिब्बे में दिल्ली मेट्रो की तरह बैठने का इंतजाम होगा। यात्रियों को बैठने के लिए जोड़ी बेंच लगाई जाएगी। सबसे अच्छी बात है कि रिजर्वेशन नहीं करना होगा क्योंकि यह छोटी दूरी की ट्रेन होगी।

Vande Metro



कहां कहां चलेगी ट्रेन

वंदे मेट्रो मुंबई लोकल की जगह ले पाएगी, यहां लोकल ट्रेनों की सबसे ज्यादा डिमांड है। मुंबई लोकल के अलावा दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में भी वंदे मेट्रो चलाई जाएगी। फिलहाल इस ट्रेन का किराया कितना पड़ेगा इसको लेकर अभी कुछ सामने नहीं आया है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा कि किराया आम आदमी की जेब के हिसाब से होगा, आप आराम से ज्यादा पैसे खर्च किए यात्रा कर सकेंगे। ये ट्रेन मेट्रो की तरह ही दौड़ेगी। वंदे मेट्रो में ऑटोमेटिक दरवाजे और कम्फर्टेबल सीट के अलावा, इसमें कई खासियत होंगी जो अभी की चल रही मेट्रो ट्रेनों में नहीं हैं। वंदे मेट्रों ट्रेनें देश के 124 शहरों को कनेक्ट करने वाली 100-250 किलोमीटर की दूरी के बीच चलाई जाएगी।


Vande Metro


दिन में होंगें इतने फेरे

वंदे मेट्रो को 100 किलोमीटर की दूरी वाले शहरों के बीच चलाया जाएगा। यह एक रूट पर दिन में चार से पांच बार चलाई जाएगी। यह ट्रेन यात्रियों को रैपिड शटल जैसा अनुभव देने वाली है। इससे जो लोग जॉब करते हैं या पढ़ने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं उन्हें काफी लाभ होगा।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story