×

Varanasi Street Food: वाराणसी की इस चाय और मलाई टोस्ट के सब हैं दीवाने, जानिए क्यों है ये इतनी ख़ास

Varanasi Street Food: उत्तर प्रदेश के शहर वाराणसी में एक प्रसिद्ध चाय की दुकान है यहाँ आपको अपनी बारी के लिए लाइन लगाकर इंतज़ार करना पड़ता है आइये जानते हैं क्या है यहाँ की खासियत।

Shweta Srivastava
Published on: 1 Nov 2024 12:53 PM IST
Varanasi Street Food
X

Varanasi Street Food (Image Credit-Social Media)

Varanasi Famous Tea Stall: अगर आप चाय पीने के शौक़ीन हैं तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ की चाय आपको खुश कर जाएगी। यहाँ चाय पीने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है साथ ही यहाँ आपको जैसा स्वाद मिलेगा वो कहीं और नहीं मिलने वाला। आइये जानते हैं कि आखिर हम वाराणसी की किस दुकान की बात कर रहे हैं साथ ही क्या है यहाँ ऐसी बात।

वाराणसी की इस चाय और मलाई टोस्ट के सब हैं दीवाने

आपको बता दें कि वाराणसी में एक ऐसी प्रसिद्ध चाय की दुकान है जहाँ लक्ष्मी चाय वाला है ये वाराणसी के गोदौलिया क्षेत्र में प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित है। इस बेहद प्रसिद्ध स्टॉल पर आपको अक्सर पर्यटकों और स्थानीय लोगों का तांता नज़र आएगा, जो प्रसिद्ध चाय का स्वाद लेने आते हैं।

जब आप यहाँ चाय पीने आयेंगें तो आपको चाय मिट्टी के कप में सर्व की जायेंगें, ये इस स्टॉल की एक अनूठी विशेषता है। इस चाय की हर चुस्की में आपको बेहद अलग स्वाद आएगा दरअसल यहाँ की चाय को चाय की पत्तियों, दूध और मसालों के एक विशेष मिश्रण का उपयोग करके बनाया जाता है, यही वजह है कि इस चाय में आपको एक अनोखा स्वाद मिलेगा। इस चाय को गरमा गर्म परोसा जाता है और अक्सर बिस्कुट या समोसे के साथ परोसी जाती है। लेकिन यहाँ का मलाई टोस्ट बेहद कमाल का है जिसे आप एक बार खा लेंगें तो आपका मन इसे बार बार खाने को करेगा।

वाराणसी में स्थित लक्ष्मी चाय वाला की इस दुकान ने पिछले कुछ वर्षों में काफी ज़्यादा लोकप्रियता हासिल की है और। इस चाय की स्टाल को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाया गया है जिसके बाद कई पर्यटक जब वाराणसी आते हैं तो चाय की दुकान पर अवश्य जाते हैं।

कितने बजे खुलती है स्टाल

अगर आप भी यहाँ की चाय का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि लक्ष्मी चाय वाला के खुलने का समय प्रातः 04:00 बजे है वहीँ ये रात 12:00 बजे बंद होती है।

क्या है पता

लक्ष्मी चाय वाला पहुंचने के लिए हम आपको यहाँ का पता दे रहे हैं जो है सीके 56/34 चौक, गोविंदपुरा, थाना, वाराणसी। आपको बता दें कि इस दुकान को विनोद कुमार नाम के एक शख्स चलाते हैं जिन्होंने चाय बनाने की अपनी विशेष कला को अपना रोज़गार बनाया और लोगों को उनका ये अनूठा अंदाज़ काफी पसंद भी आता है। वहीँ लोगों को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद भी आता है। इसी वजह से उन्होने कुछ ही समय में इतनी लोकप्रियता हासिल कर ली।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story