×

Varanasi News: वाराणसी में घूमने की सबसे फेमस जगह, यहां सुंदर घाट के साथ स्वादिष्ट पकवानों का जायका

Varanasi Famous Places: आइए आपको वाराणसी के बारे में सबकुछ बताते हैं। जैसे कि वाराणसी में घूमने की जगहें, वाराणसी में खाने की फेमस चीज, वाराणसी की बनारसी साड़ियां, काशी की ठंडाई, मुक्ति और शुद्धि प्रदान करने वाले पवित्र घाट आदि के बारे में।

Vidushi Mishra
Published on: 19 July 2022 8:47 AM GMT
places to visit in varanasi
X

वाराणसी में घूमने की जगहें (कांसेप्ट फोटो- सोशल मीडिया)

Varanasi Famous Places: उत्तर प्रदेश में गंगा नदी के किनारे बसा ये वाराणसी शहर बहुत ही खूबसूरत है। यहां पर देश के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग आते हैं जिनका धर्म, रहन-सहन, खान-पीन, भाषा यहां से बिल्कुल भिन्न होती है। फिर भी यहां आकर सब काशी के रंग में रंग जाते हैं। इस एक ही शहर के तीन अलग नाम वाराणसी, काशी, और बनारस है। पवित्र शहरों में गिना जाने वाला वाराणसी प्रसिद्ध तीर्थस्थान होने के साथ मशहूर पर्यटक स्थल भी है। वाराणसी के मंदिरों में, घाटों में, किलों में, स्मारकों में हर समय पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। लाखों की तादात में देश-विदेश के पर्यटक यहां आकर महीनों रूकते हैं। ऐसी काया है इस काशी धाम की। आइए आपको वाराणसी के बारे में सबकुछ बताते हैं। जैसे कि वाराणसी में घूमने की जगहें (places to visit in varanasi) , वाराणसी में खाने की फेमस चीज, वाराणसी की बनारसी साड़ियां, काशी की ठंडाई, मुक्ति और शुद्धि प्रदान करने वाले पवित्र घाट आदि के बारे में।

वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिर
Famous Temples of Varanasi

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर

Shri KASHI VISHWANATH TEMPLE

काशी को भगवान शिव की नगरी कहा जाता है। यहां प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इसे स्वर्ण मंदिर के रूप में भी जाना जाता है। इन्हें काशी के नाथ देवता भी कहा जाता है।

माँ अन्नपूर्णा मन्दिर

MAA ANNAPURNA TEMPLE

संकठा मन्दिर

SANKATHA TEMPLE

तुलसी मानस मंदिर

TULSI MANAS TEMPLE

दुर्गा मंदिर

DURGA TEMPLE

कालभैरव मंदिर

KALBHAIRAV TEMPLE

संकटमोचन मंदिर

SANKATMOCHAN TEMPLE

भारत माता मंदिर

BHARAT MATA TEMPLE

मृत्युंजय महादेव मंदिर

MRITUNJAY MAHADEV TEMPLE

नया काशी विश्वनाथ मंदिर

NEW VISHWANATH TEMPLE

वाराणसी का रत्नेश्वर महादेव मंदिर

Ratneshwar Mahadev Temple

त्रिदेव मंदिर

Tridev Temple

वाराणसी के प्रसिद्ध घाट
Famous Ghats of Varanasi

गंगा नदी के किनारे स्थित वाराणसी शहर को आमतौर पर घाटों और मंदिरों के शहर के रूप में भी जाना जाता है। वाराणसी में कुल 88 घाट (Kashi Mein Kitne Ghat Hai In Hindi) हैं। जिनमें से कुछ घाटों को स्नान मात्र के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। जबकि कुछ को पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। वहीं कुछ ऐसे घाट हैं जहां पर 24 घंटे चिताएं जलती हैं। इन घाटों को श्मशान घाट के रूप में जाना जाता है।

वाराणसी के इन घाटों पर हर दिन पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। वाराणसी के 88 घाटों में से कुछ प्रसिद्ध घाटों के नाम इस प्रकार हैं-

दशाश्वमेध घाट Dashashwamedh Ghat

दरभंगा घाट Darbhanga Ghat

अहिल्याबाई घाट Ahilyabai Ghat

अस्सी घाट Assi Ghat

मणिकर्णिंका घाट Manikarnika Ghat

दिगपतिया घाट (Digpatia Ghat)

नारद घाट Narad Ghat

हरिश्चंद्र घाट Harishchandra Ghat

गंगा महल घाट Ganga Mahal Ghat

जैन घाट Jain Ghat

ललिता घाट Lalita Ghat

चेत सिंह घाट Chet Singh Ghat

सिंधिया घाट Scindia Ghat

राजेंद्र प्रसाद घाट Rajendraprasad Ghat

विजयनगरम घाट Vijayanagaram Ghat

राजा घाट Raja Ghat

वाराणसी में घूमने की मशहूर जगहें
Famous Places in Varanasi

सारनाथ Sarnath

रामनगर किला बनारस Ramnagar Fort in Varanasi

वेदव्यास टेम्पल Ved Vyas Temple

राज महल Raj Mahal

क्विर्की म्युसियम Quirky Museum

वाराणसी फन सिटी वॉटरपार्क Varanasi Fun City Waterpark

संत रविदास उद्यान बनारस Sant Ravidas Udyan Banaras

सांची स्तूप Sanchi Stupa

विश्वनाथ गली, बाजार बनारस Vishwanath Gali, Bazar Banaras

वाराणसी की फेमस चीज
Famous things of Varanasi

बाबा भोले की नगरी वाराणसी में बनारसी साड़ियां दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं। यहां की बनारसी साड़ियां पूरे जश्न का माहौल बना देती हैं। इतनी खूबसूरती से इन साड़ियां को बनाया जाता है।

वाराणसी में खाने की मशहूर चीजें
Famous Food items in Varanasi

वाराणसी में खाने के लिए से ज्यादा फेमस कचौड़ी सब्जी और जलेबी है। इसके अलावा आइए बताते हैं वाराणसी में खाने की मशहूर चीजों के बारे में-

बनारसी पान

बनारसी ठंडाई

बनारसी टमाटर चाट

कुल्हड़ वाली बनारसी चाय

ओस की बूंदों से बनी मलाइयां

बनारसी मलाई पुड़ी

बनारसी लस्सी

बनारस की पूड़ी सब्जी जलेबी

वाराणसी में फेमस रेस्टोरेंट

वाराणसी में टॉप होटल
Top 5 Hotels in Varanasi

वाराणसी में सबसे ज्यादा भीड़ दशहरा , दिवाली , महाशिवरात्रि , सावन के महीने में और माघी गंगा स्न्नान के समय में होती है। वैसे तो हमेशा वाराणसी पर्यटकों से भरा रहता है लेकिन इन त्योहारों पर अपार भीड़ होती है। इसलिए अगर आप इन त्योहारों पर वाराणसी आने का सोच रहे हैं तो आपको पहले ही यहां के बेस्ट होटलों के बारे में बता देते हैं।

यहां पर रूकने के लिए हर रेट के होटल मिलेंगे। जिनके दाम 400 रुपए से लेकर 50 हजार तक हैं। अब अपने बजट के मुताबिक होटलों का चयन कर सकते हैं। आइए आपको वाराणसी के टॉप 5 होटलों के बारे में बताते हैं।

ताज गंगा, वाराणसी
Taj Ganges, Varanasi

पता- नादेसर पैलेस ग्राउंड, 221002 वाराणसी, भारत

Address- Nadesar Palace Grounds, 221002 Varanasi, India

स्टे इन हेरिटेज
Stay Inn Heritage

पता- डी24/31 बी पांडे घाट, 221001 वाराणसी, भारत

Address- D24/31 B Pandey Ghat, 221001 Varanasi, India

होटल सूर्या, कैसर पैलेस
Hotel Surya, Kaiser Palace

पता- एस 20/51, ए-5, द माल रोड, वरुण ब्रिज, वाराणसी कैंट, 221002 वाराणसी, भारत -

Address-S 20/51, A-5, The Mall Road, Varuna Bridge,, Varanasi Cantt, 221002 Varanasi, India –

रैडिसन होटल वाराणसी
Radisson Hotel Varanasi

पता- मॉल छावनी, वाराणसी छावनी, 221002 वाराणसी, भारत

Address- The Mall Cantontment, Varanasi Cantt, 221002 Varanasi, India

बृजराम पैलेस, वाराणसी

गंगा द्वारा विरासत बुटीक होटल
Brijrama Palace, Varanasi

Heritage boutique hotel by the Ganges

पता- मुंशी घाट, दरभंगा घाट, दशाश्वमेध, 221001 वाराणसी, भारत

Address- Munshi Ghat, Darbhanga Ghat, Dashashwmedh, 221001 Varanasi, India




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story