TRENDING TAGS :
Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या दर्शन का बन रहे हैं प्लान, सिर्फ 2000 में घूमें राम नगरी
Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है और 23 जनवरी से रामलाल भक्तों को दर्शन देने शुरू कर दिए हैं। आप भी सिर्फ 2000 में अयोध्या घूम सकते हैं।
Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या के भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है और 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। 500 सालों के संघर्ष और तपस्या के बाद रामलाल अपनी जन्मभूमि में बने मंदिर में विराजित हो पाए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के इस उत्सव को देशभर में बहुत ही धूमधाम के साथ बनाया गया है। राम मंदिर को बहुत ही भव्यता के साथ वास्तुकला को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है और यहां विराजित रामलला की मूर्ति भी कृष्ण शैली में तैयार की गई है और मंदिर की वास्तु कला नागर शैली की है। चलिए आज हम आपको राम मंदिर से जुड़े कुछ तथ्यों से रूबरू करवाते हैं। राम मंदिर जो कि अयोध्या में स्थित एक हिन्दू मंदिर के रूप में जाना जाता है, एक महत्वपूर्ण हिन्दू धार्मिक स्थल है। यहां घूमने जाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ ₹2000 खर्च करने होंगे चलिए कैसे जानते हैं।
ट्रेन से पहुंचे लखनऊ
आप अयोध्या घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस आपको इंदौर स्टेशन से काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी होगी जो आपको ₹400 में लखनऊ छोड़ देगी। लखनऊ पहुंचने के बाद आपको थोड़ा इंतजार करना होगा और यहां से आपको एक ट्रेन मिलेगी जो ₹60 में आपको अयोध्या छोड़ देगी। यहां से ऑटो को ₹10 देकर आपको राम की पेढ़ी पर पहुंचना है जहां सिर्फ दो ₹200 में आपको धर्मशाला में रहने की जगह मिल जाएगी।
घूमें ये जगह
यहां रुकने के बाद आप आराम से तैयार होकर घूमने के लिए निकल सकते हैं यहां आपको राम की पेढ़ी, श्री राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम भरत मिलन स्थल, दशरथ भवन, स्वर्ग द्वार, राम मंदिर नागेश्वर नाथ मंदिर देखने के लिए मिल जाएंगे। आपके यहां जाकर खाने की फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि राम रसोई में सब कुछ फ्री में मिलता है।
कैसे आएं वापस
अयोध्या के सारे धार्मिक स्थल घूम लेने के बाद और राम जन्मभूमि का इतिहास जानने के बाद आप साकेत एक्सप्रेस से वापस इंदौर के लिए रवाना हो सकते हैं इसका किराया भी आपको उतना ही देना होगा जितना कि आपको इंदौर से अयोध्या पहुंचने के लिए देना पड़ा था। बस कुछ इस तरह से अपनी जेब में सिर्फ ₹2000 रखकर आप आसानी से राम जन्मभूमि और पूरी अयोध्या घूम सकते हैं।