TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aranya Farm and Resorts: प्रकृति की वादियों के बीच गुजारना चाहते हैं वक्त, इस रिसॉर्ट में देखिए शानदार नजारे

Aranya Farm and Resorts: अगर आप अलग-अलग जगह एक्सप्लोर करना पसंद करते हैं। इसी के साथ प्रकृति के बीच समय गुजारना आपको पसंद है तो आज हम आपको एक शानदार जगह के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 11 Dec 2023 10:30 AM IST (Updated on: 11 Dec 2023 10:31 AM IST)
Aranya Farm & Resorts
X

Aranya Farm & Resorts

Aranya Farm and Resorts: घूमने फिरने की शौकीन अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर उन्हें अच्छा से अच्छा समय बिताने के लिए मिले। कुछ लोगों को प्राकृतिक जगह बहुत पसंद आती है और वो अक्सर इनका आनंद लेने के लिए ऐसी जगह को ढूंढते हैं, जहां उन्हें प्रकृति को करीब से देखने का मौका मिल सके। अगर आप भी कोई शानदार जगह ढूंढ रहे हैं जहां पर आप अपना समय शानदार तरीके से बिता सकें तो आज हम आपको भोपाल के पास मौजूद कैसे खूबसूरत रिसॉर्ट के बारे में बताते हैं। यहां की खूबसूरती और मनोरम वादियां आपका दिल जीत लेंगी।

खूबसूरती जीत लेगी दिल

पक्षियों की चहचहाहट, मवेशियों की आवाज, हरे-भरे खेत, मिट्टी के घरों और झोपड़ियों की उपस्थिति और कुल मिलाकर सुखदायक और शुद्ध वातावरण ये सब कुछ आपको इस रिसॉर्ट में देखने को मिलेगा। ही सारी चीजें हमें गांव के जीवन की याद दिला देती है। ये जगह कहीं ओर नहीं बल्कि भोपाल इंदौर हाईवे पर बसी है जिसे अरण्या रिसॉर्ट के नाम से पहचाना जाता है।

मिलेंगी ये सुविधाएं

वैदिक कुटिया

ये कुटिया प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है और इसे मिट्टी से बनाया गया है। यहां पर मौजूद सभी कमरे वातानुकूलित हैं, यहां आपको सभी बुनियादी सुविधाएं आसानी से मिलेंगी। इस कुटिया के लिए आपको ₹4500 देने होंगे और आप यहां पूल का आनंद भी उठा सकते हैं।

पूल कॉटेज

पूल कॉटेज स्विमिंग के शौकीनों को बहुत पसंद आने वाला है। इसमें आपको अपने कमरे के अंदर आराम करने के लिए एक छोटा पूल मिलेगा। कमरे का आकार बहुत बड़ा है और यहां का माहौल भी बहुत अलग है। वहां जाने के बाद आप इसका अच्छी तरह आनंद ले पाएंगे। इसके लिए आपने 5500 रुपए चुकाने होंगे और आप यहां के इनहाउस पूल तक पहुंच सकते है।

स्विमिंग पूल

इस रिसॉर्ट के परिसर में इन-हाउस रेस्तरां की सुविधा उपलब्ध है और यहां का खाना बहुत स्वादिष्ट है। आपको यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी का खाना खाने के लिए मिल जाएगा। खाने का निराला स्वाद आपका दिल जीत लेगा।



कैसे पहुंचे रिसॉर्ट

यहां पहुंचना बहुत आसान है। इसके लिए आप इलेक्ट्रिक बस से सीधा ISBT से अरण्या रिसॉर्ट पहुंच सकते हैं। आप इस बस से भोपाल से बैठकर सीधा वही उतरेंगे। इतना याद रखें कि ये बस आपको सुबह जल्दी या सुबह 11 बजे से पहले पकड़नी पड़ेगी उसके बाद बस अरण्या नहीं रुकती है।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story