Electronic Market In Indore: लैपटॉप मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की करना चाहते हैं खरीदी, इंदौर के इस होलसेल मार्केट का करें विजिट

Wholesale Electronic Market In Indore: अगर आप इंदौर में रहते हैं या फिर खरीदारी करने के उद्देश्य से यहां पर जा रहे हैं और आपको इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीद ना है। जैसे मोबाइल फो, लैपटॉप आदि तो आपको सिल्वर मॉल की लेप्सकार्ट पर जाना चाहिए।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 2 Jan 2024 5:00 AM GMT (Updated on: 2 Jan 2024 5:00 AM GMT)
Wholesale Electronic Market In Indore
X

Wholesale Electronic Market In Indore (Photos - Social Media)

Wholesale Electronic Market In Indore : खरीदारी करने की शौकीन अक्सर ऐसी जगह की तलाश करते हैं जहां पर उन्हें बहुत कम कीमत में एक से बढ़कर एक वैरायटी का सामान खरीदने के लिए मिल जाए। हर शहर में लगभग एक ऐसा बाजार जरूर होता है। जहां पर बाकी बाजारों की तुलना में कम कीमत में अच्छा सामान मिल जाता है। इंदौर कई चीजों के लिए बहुत प्रसिद्ध है और अक्सर खरीदारी की शौकीन भी यहां पर पहुंचते हैं। अपनी साफ सफाई और बेहतरीन खान-पान के लिए पहचाने जाने वाला इंदौर शॉपिंग के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। यहां पर एक नहीं बल्कि कई सारे बाजार हैं जहां पर आपको एक से बढ़कर एक बढ़िया वैरायटी का सामान मिल जाएगा।

इंदौर में आपको कपड़े से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य जरूरी चीजें यहां के सस्ते बाजारों में मिल जाएंगी। अगर आप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की खरीदी करना पसंद करते हैं या फिर आपका बजट थोड़ा काम है। साथ ही आप ऐसी चीज लेना चाहते हैं जो अच्छी भी हो और उसके लिए आपको ज्यादा पैसे ना देना पड़े तो आज हम आपको इंदौर की एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां आपको बहुत ही कम कीमत में लैपटॉप से लेकर मोबाइल, आईफोन सब कुछ मिल जाएगा। चलिए जानते हैं कि यह जगह कहां पर है और आपके यहां क्या-क्या मिलेगा।

जाना होगा सिल्वर मॉल

अगर आप लैपटॉप, आईफोन और अन्य तरह के मोबाइल फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको इंदौर के आरएनटी मार्क पर मौजूद सिल्वर मॉल जाना होगा। सिल्वर मॉल में आपको एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने के लिए मिल जाएंगे। अगर आप सस्ती कीमत में सामान लेना चाहते हैं तो यहां पर लेप्सकार्ट नाम की एक दुकान है जहां पर आपको सेकंड हैंड आइटम्स भी बहुत कम कीमत और अच्छी कंडीशन में वारंटी के साथ मिलेंगे।



मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स

अगर आप सिल्वर मॉल में मौजूद इस दुकान से खरीदारी करते हैं तो यहां पर आपको सेकंड हैंड लैपटॉप मात्र 13000 रुपए की स्टार्टिंग से मिल जाएंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर मिलने वाले सेकंड हैंड आइटम्स पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है जो बजाज जैसी विश्वसनीय कंपनी से करवाई जाती है। अगर कोई व्यक्ति यहां से आईफोन खरीदना है तो उसे 100 दिन की वारंटी के साथ मोबाइल फोन बेचा जाता है ताकि कोई समस्या होने पर कस्टमर यहां पर आकर वापस से उसे सुधरवा सके। सेकंड हैंड आईफोन लेने पर भी बजाज से 0% डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है। इंदौर में पहली बार इस तरह की कोई दुकान आई है जहां पर एक से बढ़कर एक कंपनी और मॉडल के लैपटॉप और मोबाइल फोन उपलब्ध है, जिन्हें फाइनेंस पर दिया जा रहा है।



कहां है शॉप

अगर आप भी अपने लिए शानदार सा लैपटॉप या फिर आईफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका उतना बजट नहीं है तो आपके यहां अच्छी कंडीशन के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स वह भी फाइनेंस पर मिल जाएंगे। अभी दुकान पर जाना चाहते हैं तो आपको आरएनटी मार्ग पर बने सिल्वर मॉल में जाना होगा जहां पर लेप्सकार्ट के नाम से ये दुकान है।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story