×

Ramnagari Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में करें भगवान की भक्ति, बहुत खूबसूरत है ये जगह

Ramnagari Ayodhya: भगवान राम की नगरी अयोध्या का धार्मिक और पौराणिक महत्व काफी पुराना है। अब ये जगह भव्य राम मंदिर के लिए पहचानी जाती है। चोइए आपको यहां के कुछ प्रमुख स्थलों के बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 6 Jan 2024 8:54 PM IST
Ramnagari Ayodhya
X

Ramnagari Ayodhya (Phots -Social media)

Ramnagari Ayodhya : इन दिनों हर जगह श्री राम की अयोध्या नगरी के चर्चे हो रहे हैं। बस बात हिंदुओं का राम मंदिर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है। करोड़ों लोग इस दिन का सालों से इंतजार कर रहे थे जब आने वाला है। अयोध्या उत्तर प्रदेश में बसी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है जो एक धार्मिक शहर के रूप में पहचानी जाती है। वैसे तो अयोध्या की सबसे ज्यादा चर्चा यहां बने विशाल राम मंदिर की वजह से होगी लेकिन इसके पहले से ही यहां पर कई सारे तीर्थ स्थल मौजूद है जो पर्यटकों की आस्था का केंद्र है।

अगर आप घूमने फिरने की शौकीन है और अलग-अलग जगह पर जाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको बताते हैं कि अयोध्या की ऐसी कौन-कौन सी जगह है जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं। यह धार्मिक स्थल आपको प्राचीन परंपराओं और संस्कृति से रूबरू करवाएंगे और यहां जाकर आपको अद्भुत शांति का एहसास होगा। तो चलिए जानते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर के अलावा आपको कहां-कहां जाना चाहिए।

हनुमान गढ़ी

हनुमान गढ़ी के नाम से प्रसिद्ध भगवान हनुमान का यह मंदिर दसवीं सदी में बनाया गया था। यहां की स्थानीय धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक अयोध्या में राम जी के दर्शन करने जाने से पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए।

हनुमान गढ़ी

त्रेता के ठाकुर मंदिर

यह एक बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर है जिसे अगर कई मूर्तियों का घर कहा जाए तो बुरा नहीं होगा क्योंकि यहां पर राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, भरत, सुग्रीव की प्रतिमाएं है। यहां के बारे में बताया जाता है कि यह प्रत्येक प्रतिमा एक ही काले बलुआ पत्थर से बनाई गई है। 1 वर्ष एकादशी के अवसर पर यह मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाता है।

त्रेता के ठाकुर मंदिर

छोटी छावनी

सफेद संगमरमर से बनी हुई अयोध्या की सबसे प्रसिद्ध इमारत में से एक है। यह जगह आपका मन मोह लेने वाली है क्योंकि यहां पर 34 गुफाएं बनी हुई है। गुफाओं का इतिहास भी अलग-अलग है जो आने वालों को रोमांचित करता है। दरअसल यहां की 12 गुफाएं बौद्ध धर्म से, 17 हिंदू धर्म से और पांच जैन धर्म से जुड़ी हुई है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं।

छोटी छावनी

मणि पर्वत

मणि पर्वत अयोध्या की सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है जिसका धार्मिक और पौराणिक महत्व काफी खास है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक लक्ष्मण की घायल होने के बाद जब उन्हें ठीक करने के लिए हनुमान जी पूरा संजीवनी पर्वत उठा कर ले आए थे तब इस स्थान पर कुछ हिस्सा गिर गया था। वही हिस्सा मणि पर्वत के रूप में पहचाना जाता है इसकी ऊंचाई 65 फीट है।

मणि पर्वत

राम कथा उद्यान

एक बहुत ही खूबसूरत उद्यान है जहां पर आपको ओपन एयर थिएटर और खूबसूरत सा हरा भरा लॉन देखने को मिलने वाला है। यहां पर अक्सर धार्मिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। भक्त अक्सर यहां राम कथा का आयोजन करवाते नजर आते हैं।

राम कथा उद्यान




Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story