×

ये हैं वो 12 काम जो सिर्फ इंडियंस ही करते हैं, और करते भी रहेंगे

sudhanshu
Published on: 15 July 2018 6:49 PM IST
ये हैं वो 12 काम जो सिर्फ इंडियंस ही करते हैं, और करते भी रहेंगे
X

लखनऊ: कहने को तो ये दुनिया बहुत बड़ी है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इस दुनिया में कुछ ऐसे काम हैं, जो सिर्फ इंडियंस ही अंजाम देते हैं। आइए हम आपको इन 12 खास कामों से रूबरू कराते हैं। इन कामों की आदत कुछ इस कदर हिंदुस्‍तानियों के अंदर समा गई है कि जब तक ऐसी कोई हरकत न कर लें, खाना ही हजम नहीं होता है।

सनी लियोनी की फोटो को सनी देओल का फोल्‍डर बनाकर सेव करना

अपनी बहू सबसे खराब और दूसरे की अच्‍छी लगना

एक हाथ से गाड़ी चलाना और दूसरे हाथ से फोन पर बात करना या पान-मसाले का पैकेट फाड़कर उसे खाना

फेसबुक या व्‍हाट्सएप पर चाणक्‍य का नाम लेकर ज्ञान बांटना

बेटा अगर बहू की बात सुने तो ‘जोरू का गुलाम’ वहीं दामाद अगर बेटी की बात सुने तो सबसे अच्‍छा पति

रेस्‍टोरेंट में जाकर खाने के बाद दबा-दबाकर सौंफ खाना

रेलवे स्‍टेशन पहुंचकर सिर्फ इस बात का इंतजार करना कि कब ट्रेन के पहिए घूमना शुरू हों और वह दौड़कर ट्रेन पकड़ लें

ऐतिहासिक इमारतों या ट्रेन के टायलेट की दीवारों पर प्‍यार का इजहार करते हुए ‘आई लव यू’ लिखना

अपने घर की बिजली जाने पर दूसरों के यहां चेक करना कि केवल उनकी बत्‍ती गई है या बा‍की लोग भी इस समस्‍या से ग्रस्‍त हैं

पानी के बताशे खाने के बाद चाट वाले से एक्‍स्‍ट्रा पानी की डिमांड करना और अगर एक सूखी पानी पूरी मिल जाए तो चेहरे पर ऐसे एक्‍सप्रेशन लाना जैसे आपके हाथ लॉटरी लग गई हो

केवल पुलिस से बचने के लिए हेलमेट लगाना

अपना पति सबसे नकारा, बहन का पति आइडियल हसबैंड

sudhanshu

sudhanshu

Next Story