×

मार्केट में आई 2000 के नोट वाली साड़ी, कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश

suman
Published on: 19 Jan 2017 11:56 AM IST
मार्केट में आई 2000 के नोट वाली साड़ी, कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश
X

सूरत: कुछ दिनों पहले तक देश में नोटबंदी हो हंगामा मचा था। उस दौर में नोटबंदी को लेकर अनेकों बाते सामने आई है जो हंसाने वाली तो सोचने वाली थी। 500 रुपए के नोट बंद करने के बाद सरकार ने जो 2000 हजार का गुलाबी नोट जारी किया फिर तो पुरा माहौल ही पिंकिस हो गया है।

इस नोट की डिमांड को देखते हुए मार्केट में इससे मिलती-जुलती साड़ी भी मिलने लगी है। खबर है कि सूरत के एक कपड़ा कारोबारी ने महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते 2000 के नोट वाली प्रिंटेड साड़ी बनानी शुरु कर दी है, जल्द ही आप भी इसे खरीद पाएंगे। अब महिलाएं जल्द ही 2000 के गुलाबी नोट वाली साड़ी से लिपटी नजर आएंगी। वैसे इस इस प्रिंटेड साड़ी की कीमत बहुत ही मामूली महज 160 रुपए है।

इस साड़ी में 504 नोट प्रिंट किए गए हैं। 6 मीटर के रेनियल कपड़े से ये साड़ी तैयार की गई है। मार्केट में टिके रहने के लिए सूरत के कपड़ा व्यापारी साड़ी और ड्रेस में नए-नए क्रिएशन करते रहते हैं



suman

suman

Next Story