TRENDING TAGS :
आपका टूथपेस्ट देता है कैंसर को दावत, सोच-समझकर करें इस्तेमाल
जयपुर: आप सभी रोजाना टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते होंगे, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर आप अपने लिए कुछ बीमारियां मोल लें रहे हैं। जी हां, हमलोग जो टूथपेस्ट दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल करते है उससे कई और बीमारियों को भी दावत मिलती है। दरअसल, जब हम टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते तो इसमें मौजूदा केमिकल कैविटी के जरिए शरीर में जाते हैं। जिसके बाद केमिकल हमारे खून में जमा होने लगता हैं, जो थोड़े समय के बाद गंभीर बीमारी के रूप में उबर कर सामने आते हैं। आइए जानते हैं कि टूथपेस्ट के इस्तेमाल करने से कौन सी बीमारियां हो सकती हैं।
कहीं आप भी तो नहीं करती इन चीजों का इस्तेमाल, जिससे लगता है खूबसूरती में दाग
बच्चों में बुद्धि की कमी
टूथपेस्ट में फ्लोराइड नाम का रसायन पाया जाता हैं, जो कि हमारे मसूड़ों को नुकसान पहुंचाती हैं, इतना ही नहीं ये रसायन बच्चों के दिमाग के विकास को भी कमजोर बना देता हैं। सिर्फ इतना ही नहीं गर्भवती महिलाएं इसका इस्तेमाल करती हैं तो उनमें हड्डियों में परेशानी, पेट की समस्या, थायरॉयड और कैंसर जैसी बीमारियां का खतरा अधिक बढ़ जाता हैं।
मुंह का अल्सर और हार्मोनल इंबैलेंस
टूथपेस्ट में सोडियम सल्फेट मिलाया जाता हैं, जो कि एक साबुन की तरह काम करता हैं, ये पदार्थ सभी टूथपेस्ट में मिलाया जाता हैं। इससे स्किन में इरिटेशन, हार्मोनल इम्बैलेंस और मुंह का अल्सर होता है।
थायराइड
मार्केट में मिलने वाले टूथपेस्ट में ट्रिक्लोसन नाम का किटाणुनाशक केमिकल मिले होते हैं, जिसे पहले तो पेस्टसाइड की तरह यूज किया जाता था। एक अध्ययन के अनुसार ये रसायन थायराइड, कैंसर और दिल से जुड़ी समस्या जैसे रोगों को जन्म देता है।
VIDEO: कैंसर को न्योता दे सकती हैं आपकी ये आदतें
लिवर और गुर्दे का कैंसर
टूथपेस्ट में डीएथलोमिन नाम का केमिकल पाया जाता है, जिससे कि टूथपेस्ट में झाग बनता है। टूथपेस्ट में झाग बनाने वाला ये केमिकल्स हमारे लिवर, किडनी और हार्मोनस के लिए कुछ समय बाद घातक साबित होता है।
दिमाग, हृदय की समस्या और किडनी
कुछ टूथपेस्ट में पॉलीथीन भी पाया जाता है जो और कुछ नहीं सिर्फ प्लास्टिक होता है। ये रसायन हमारे शरीर में जाकर जहर बन जाता हैं, और धीरे धीरे हमारे दिमाग, दिल और किडनी को नुकसान पहुंचाता हैं।
मधुमेह और वजन बढ़ना
बाजार से खरीदे हुए टूथपेस्ट में आर्टफिशल शुगर की मात्रा काफी अधिक होती हैं, जिससे मोटापा और मधुमेह का खतरा अधिक बढ़ता है। इतना ही नहीं इस आर्टिफिशल शुगर से ब्रेन ट्यूमर जैसी कई और बीमारियां भी हो जाती हैं।