TRENDING TAGS :
ओह तेरी ! दादी को खाने में रेत पसंद है, एक किलो की है खुराक
वाराणसी : क्या कोई इंसान रेत खा कर जिंदा रह सकता है? आपका जवाब होगा नहीं। कोई बात नहीं हम आपको बता देते हैं, जी हाँ! वो जिंदा रह सकता है। एक 78 साल की दादी अम्मा पिछले 63 सालों से हर दिन एक किलो रेत खाती आ रही है। सिर्फ इतना ही नहीं जिस दिन उन्हें रेत नहीं मिलती है उस दिन वो बीमार हो जाती है।
कुस्मावती कहती हैं कि जब वो 15 साल की थी तब उनका पेट फूलने लगा था, जिस पर वैद्य जी कहा कि दूध और 2 चम्मच रेत खाओ। तब से लेकर आजतक यह आदत बनी हुई है।
उन्होंने बताया जिस दिन रेत नहीं मिलती पेट में दर्द होता है और नींद नहीं आती। कुस्मावती का दावा है कि वो रोज एक किलो रेत खा लेती है।
Next Story