TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यमन में 51 लोगों की हैजे से मौत, 76 लाख लोग संक्रमित एरिया में रहते हैं-संयुक्त राष्ट्र

suman
Published on: 16 May 2017 10:18 AM IST
यमन में 51 लोगों की हैजे से मौत, 76 लाख लोग संक्रमित एरिया में रहते हैं-संयुक्त राष्ट्र
X

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यमन में अनुमानित रूप से 76 लाख लोग हैजा संक्रमित क्षेत्रों में रह रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया,' अपर्याप्त स्वच्छता बुनियादी ढांचा, भीड़भाड़ युक्त आवासों से लोगों में हैजा फैलने का जोखिम बढ़ा है।'

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र यमन में 33 हैजा इलाज केंद्रों को सहयोग दे रहा है और इसके साथ ही 10 ओरल रिहाइड्रेशन थेरेपी केंद्र खोले हैं। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने अदन और सना में आपातकाल खोले हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को कहा था कि यमन में बीते दो सप्ताह में हैजे से 51 लोगों की मौत हो गई और 27 अप्रैल से संदिग्ध हैजे के लगभग 2,752 मामले हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



\
suman

suman

Next Story