TRENDING TAGS :
कोल्ड्रिंक पीने के बाद इस परिवार के साथ हुआ कुछ ऐसा, नहीं होगा यकीन
शामली : यहां के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गाँव मन्ना माज़रा में कोल्ड्रिंक पीने से एक ही परिवार के आठ लोगों की हालत गंभीर हो गई। ख़बरों के मुताबिक़, परिवार के सदस्यों को कोल्ड्रिंक पीते ही नींद व चक्कर आने लगा जिसके बाद सभी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
बता दें कि, बेहोश लोगों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बेहोश लोगों में परिवार के दो छोटे बच्चों, दो महिलाओं सहित 4 लोग है।
परिवार के मुखिया का नाम इलियास है। ख़बरों के मुताबिक़, इलियास के के घर कुछ मेहमान आये थे जिनके लिए उसने गाँव की ही एक दुकान से कोल्ड्रिंक मंगाई थी। जिसको की उसने मेहमानों को दिया था और कोल्ड्रिंक को पीने के बाद एक के बाद एक सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद सभी को एम्बुलेंस बुलवाकर एडमिट करवाना पड़ा।
डॉक्टर अनुपम सक्सेना ने बताया कि दो बच्चे, दो महिला और चार आदमी है। सब नींद की स्तिथि और बेहोशी की हालत में है। जैसे लग रहा है, इन्होंने कोल्ड्रिंक पिया है शायद उसमे किसी ने नींद की दवा मिलाई हो जिसकी वजह से ऐसा हुआ हो।