×

80 साल के बुजुर्ग पर बहू की हैवानियत का वीडियो वायरल, देखकर भीग जाएंगी आपकी आंखें

By
Published on: 8 May 2017 4:28 PM IST
80 साल के बुजुर्ग पर बहू की हैवानियत का वीडियो वायरल, देखकर भीग जाएंगी आपकी आंखें
X

कानपुर: कहते हैं कि बड़े-बुजुर्गों की सेवा करो, पुण्य मिलता है। इनकी सेवा में जो ख़ुशी है, वह शायद कहीं और नहीं। लेकिन हाल ही कानपुर में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें भीग जा रही हैं। इसे जो भी देख रहा है, उसे हैरानी हो रही है कि आखिर कोई कैसे इतने बूढ़े इंसान के साथ जानवरों के जैसा सुलूक कर सकता है?

वायरल हो रहे वीडियो में एक बहू अपने 80 साल के ससुर को बेरहमी से पीट रही है। कभी वह उसे डंडे से पीटती है, तो कभी जमीन पर गिरा देती है। बुजुर्ग के चेहरे को पैरों से कुचलती है। बुजुर्ग जमीन पर गिर कर रहम की भीख मांगता है पर वह उसपर जरा भी तरस नहीं खाती है।

कानपुर के व्हाट्स ग्रुप व फेसबुक पर वायरल हुआ यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया। देखने वाले लोग शॉक हैं। बुजुर्ग की ऐसी हालत देख लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। वीडियो देखने वाला हर कोई उस बेरहम महिला को कोस रहा है और बुजुर्ग के प्रति सहानुभूति जता रहे थे। बहू बुजुर्ग कर जुल्म ढा रही थी और बुजुर्ग जमीन पर गिर कर गिड़गिड़ा रहा था। रहम की भीख मांग रहा था।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह महिला ढा रही बुजुर्ग पर सितम

Next Story