TRENDING TAGS :
VIDEO: मासूम ने लिखा PM और CM को पत्र, मांगी अपनी जिंदगी के लिए मदद
[nextpage title="next" ]
कौन देगा मासूम अंश के सवाल का जवाब?
आगरा: पीएम एंकल और सीएम अंकल मेरी मदद करो। ये मासूम सी प्रार्थना है 11 साल के अंश की। अंश को ब्लड कैंसर है। मां बाप ने अंश के इलाज में घर, जायदाद और गहने बेच दिए हैं। लेकिन कर्जदार होने के बाद भी इलाज अभी अधूरा है और अंश को जिंदगी के लिए पैसों की जरूरत है।
मदद की फरियाद
-ताजनगरी आगरा के रहने बाले 11 बर्षीय अंश उप्रेती ब्लड कैंसर से पीड़ित है।
-माता-पिता ने बेटे के लिए सब कुछ बेच दिया, लेकिन इलाज अब भी जारी है।
-अब बेबस मां-पिता देश के प्रधान मंत्री मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तरफ देख रहे हैं।
-बेटे ने इन्हें पत्र लिख कर अपने इलाज के लिए मदद मांगी है।
-बस! बेटा जिंदा बच जाए, मां-बाप रात दिन इसी चिंता में रोते हैं।
3 साल से परेशान
-आगरा के गोपालपुरा निवासी बाले कृष्ण उप्रेती मार्बल के गोदाम में मजदूरी का काम करते हैं।
-कृष्ण और पूजा उप्रेती का 11 साल का बेटा अंश क्लास 4 में पढ़ता है।
-करीब 3 साल पहले पता चला कि बेटे अंश को ब्लड कैंसर है।
अंश ने लिखा लेटर
-अंश ने पीएम और सीएम को लेटर में लिखा है कि मेरा इलाज चल रहा है, लेकिन अबी मैं ठीक नहीं हुआ हूं, जबकि घर का सारा सामान और मम्मी का जेवर बिक चुका है और पापा कर्जदार हो चुके हैं। यहां तक कि घर में खाने पीने की परेशानी हो गई है।
-अब मेरे इलाज के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है। मैं अभी बहुत छोटा हूं और ठीक होकर एक सुन्दर दुनिया देखना चाहता हूं। अंत में आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं की मेरे कैंसर का आप इलाज करा दें और मेरे मम्मी पापा की मदद करें। कृपया मदद करो।
-पिता कृष्ण गोपाल और मां पूजा को उम्मीद है कि अंश के इस पत्र पर पीएम और सीएम जरूर मदद करेंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए अंश का लेटर और कुछ तस्वीरें...
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
सीएम को मासूम अंश ने लिखा है पत्र
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]
[nextpage title="next" ]
[/nextpage]