TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खो गई है अापकी यूनिक पहचान तो इस तरीके से पाएं अपना आधार

suman
Published on: 1 Oct 2017 11:23 AM IST
खो गई है अापकी यूनिक पहचान तो इस तरीके से पाएं अपना आधार
X

जयपुर:आज कल किसी भी निजी काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है क्योंकि वो आपकी एक यूनीक पहचान होती है। कभी-कभी ऐसा होता है कि आधार कार्ड खो देते हैं या फिर कभी आधार कार्ड पानी पड़ने से खराब हो गया, फट गया। ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं कि अब क्या होगा। क्या अब नया आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा? इस तरीके से आप घर बैठे अपना आधार कार्ड नंबर वापस से पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें...ALERT: आपके स्टाइल में भी शामिल हैं ये फैशन तो इस खबर को पढ़ें जरूर

आधार नंबर को पाने के लिए आप आधार की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपील डाल सकते हैं। इसके लिए आपको (uidai.gov.in )पर जाना होगा और इसके बाद आप आधार कार्ड के लिए अपील कर सकते हैं। वेबसाइट पर ये सुविधा उपलब्ध है। अपील के बाद आपका आधार नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वो है जो आपने आधार बनवाते समय दिया था।इस तरह आप अपना खोया आधार दोबारा पा सकते है।

यह भी पढ़ें...‘गुजरात गौरव यात्रा’: आज पटेल के गांव से गुजरात चुनाव की रणभेड़ी बजाएंगे शाह



\
suman

suman

Next Story