×

जम्‍मू के इसी मंदिर में हुई है हिंसा, बड़ी दिलचस्‍प है इसकी कहानी

Newstrack
Published on: 15 Jun 2016 6:15 AM GMT
जम्‍मू के इसी मंदिर में हुई है हिंसा, बड़ी दिलचस्‍प है इसकी कहानी
X

[nextpage title="next" ]

aap-sambhu-temple

जम्मू के एक मंदिर में मंगलवार को मूर्तियां तोड़े जाने के बाद तनाव की स्थिति बन गई है। जम्मू से 15 किलोमीटर की दूरी पर रूपनगर में भगवान शिव का 'आप शंभू मंदिर' है। इसी मंदिर में मूर्ति तोड़ने के बाद हंगामा और आगजनी हुई है। भगवान शिव का यह मंदिर अपने आप में बहुत बड़े पौराणिक इतिहास को समेटे हुए है।

यह भी पढ़ें... जम्मू के मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने पर हिंसा,इंटरनेट-मोबाइल पर रोक

मंदिर में कई सारी मूर्तियां और शिवलिंग स्थापित हैं, लेकिन इस मंदिर में एक शि‌वलिंग ऐसा है जो सबके लिए खास है और उसका अपना महत्व है। इसी की वजह से यह मंदिर 'आप शंभू मंदिर' के नाम से विख्यात है। मंदिर के बीचो-बीच परिसर में पत्थर रूपी शिवलिंग मौजूद है जो अपनी इतिहास की कहानी को बयान करता है।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें क्‍या है मंदिर की दिलचस्‍प कहानी...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

aap-sambhu-temple

क्‍या कहते हैं 'आप शंभू मंदिर' के पुजारी

-मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह मंदिर काफी पुराना है।

-आप शंभू मंदिर और इसके आस-पास के इलाके में पुराने समय में घने जंगल हुआ करते थे।

-उस दौरान कोई गुज्जर व्यक्ति अपने मवेशियों को जंगल में घास चराने के लिए लाया करता था।

-उसके मवेशियों के झुंड में एक दुधारू गाय थी जो काफी दूध देती तो थी, लेकिन उसका सारा दूध उस व्यक्ति नहीं मिलता था।

-इस बात से गुज्जर अपनी दुधारू गाय से काफी परेशान रहता था।

-वह अक्सर देखता था कि उसकी गाय बाकी मवेशियों के साथ घास चरने के दौरान अचानक ही दो तीन घंटे के लिए गायब होने के बाद खुद ही वापस आ जाती थी।

-उस दिन व्यक्ति ने फैसला किया अपने मवेशियों को घास चराने के दौरान वह गाय के साथ ही रहेगा।

-उस दिन भी गाय अचानक गायब होकर जंगल के दूसरी छोर की तरफ चली गई।

-पीछे-पीछे वह भी चल दिया, आगे जाकर उसने देखा कि गाय एक स्थान पर खड़ी है और उसके थनों से दूध की धारा अपने आप ही बहती जा रही है।

आगे की स्‍लाइड्स में पढ़ें पूरी कहानी...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

jammu-temple

-गुज्जर उस जगह पहुंचा तो वहां उसे एक पत्थर दिखा।

-इस पर झुंझलाए गुज्जर ने गुस्से में आकर अपनी कुल्हाड़ी से उस पत्थर पर जोरदार प्रहार कर दिया।

-इससे उस पत्थर के दो हिस्से हो गए और उससे खून बहने लगा।

-गुज्जर ने घर पहुंचकर आस-पास रहने वाले लोगों को घटना की जानकारी दी।

-तभी सभी लोगों ने उस स्थान पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर भगवान शिव से क्षमा याचना की।

-तभी से इस मंदिर को 'आप शंभू मंदिर' का नाम मिल गया।

-इसका मतलब है कि भगवान शिव, जहां पत्थर रूपी शिवलिंग के रूप में कलयुग में लोगों को दर्शन देने के लिए अवतरित हुए हैं।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें कुछ और तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

temple

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

god-shanker-temple

[/nextpage]

Newstrack

Newstrack

Next Story