×

HALF MARATHON में दिखा नवाबी नगरी का जोश, मिलिंद सोमण ने भी लगाई दौड़

Newstrack
Published on: 7 Feb 2016 5:55 PM IST
HALF MARATHON में दिखा नवाबी नगरी का जोश, मिलिंद सोमण ने भी लगाई दौड़
X

लखनऊ: सर्द हवाओं के बीच रविवार सुबह हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमण भी शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि नवाबी नगरी में मैराथन का हिस्सा बनकर वो काफी खुश हैं। लोगों को फिट रहने के लिए खुद ही आगे आना होगा। फिटनेस के प्रति यहां के लोगों का जोश देखकर भी उन्हें काफी अच्छा लगा।

सुबह करीब 8 बजे सीएम अखिलेश यादव ने 1090 चौराहे से हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान डीएम राजशेखर, एडीएम निधि श्रीवास्‍तव और एसएसपी राजेश पांडे समेत कई अफसर मौजूद थे। मैराथन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। फिटनेस के साथ-साथ लोगों को पर्यावारण के लिए जागरूक भी किया गया।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, हाफ मैराथन की कुछ और तस्वीरें...

[su_slider source="media: 7817,7809,7814,7815,7811,7816,7810" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]

Newstrack

Newstrack

Next Story