×

BSP प्रत्याशी के प्रचार में उतरीं अभिनेत्री जीनत अमान, रोड शो के दौरान कुछ इस तरह बिखेरा जलवा

छाता विधान सभा क्षेत्र में बुधवार को बसपा प्रत्याशी मनोज पाठक के समर्थन में कोसीकला में जनसभा को संबोधन करने अभिनेत्री जीनत अमान मथुरा पहुंची। जनसभा को संबोधन के दौरान एक अपना पुराना गाना 'लैला ओ लैला ऐसी में लैला लोगों से मिलती यों में अकेला' गाया। फिर उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से यहां अकेला मिलने नहीं बल्कि बसपा कैंडिडेट मनोज पाठक के समर्थन में आप सब लोगों से वोट मांगने आई हूं।'

priyankajoshi
Published on: 8 Feb 2017 5:38 PM IST
BSP प्रत्याशी के प्रचार में उतरीं अभिनेत्री जीनत अमान, रोड शो के दौरान कुछ इस तरह बिखेरा जलवा
X

मथुरा : 70-80 के दशक में लाखों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान बुधवार को छाता के बसपा प्रत्याशी मनोज पाठक के समर्थन में रोड शो करने पहुंची। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो से पहले कोसी के हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में बसपा प्रत्याशी के पक्ष में उन्होंने वहां जनता से वोट मांगे।

लोगों से मांगे वोट

-अभिनेत्री जीनत अमान ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

-उन्होंने अपने सामने बैठे लोगों को मोबाइल के कैमरे में कैद किया।

-जनसभा को संबोधन के दौरान एक अपना पुराना गाना 'लैला ओ लैला ऐसी मैं लैला लोगों से मिलती यूं मैं अकेला' गाया।

-फिर गाने के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से यहां अकेला मिलने नहीं बल्कि बसपा कैंडिडेट मनोज पाठक के समर्थन में आप सब लोगों से वोट मांगने आई हूं।'

-उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी को जिताने को कहा।

-इसके बाद जीनत अमान बरसाना में पहुंचकर रोड शो किया।

-बसपा कैंडिडेट मनोज पाठक ने बताया प्रशासन की अनुमति ना मिलने के कारण अनिल कपूर नाना पाटेकर नहीं आ पाए।

आगे की स्लाइड्स में देखें लोगों का अभिवादन करती जीनत अमान की अन्य फोटोज...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story