×

आदिल हुसैन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, ट्वीट कर जताई ख़ुशी

By
Published on: 13 Sept 2017 2:56 PM IST
आदिल हुसैन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार, ट्वीट कर जताई ख़ुशी
X

मुंबई: आदिल हुसैन को वाशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (डीसीएसएएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है।

फीचर फिल्म 'मुक्ति भवन' के लिए पुरस्कार जीतने वाले आदिल ने मंगलवार को ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी साझा की।

आदिल ने ट्विटर पर लिखा, "यह खबर सुनकर बेहद खुश हूं। इस पुरस्कार के लिए डीसीएसएएफएफ को धन्यवाद। आभार।"



यह समारोह प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है। इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका की सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है।

शुभाशीष भुटियानी द्वारा निर्देशित 'मुक्ति भवन' में ललित बहल भी प्रमुख भूमिका में हैं।

यह फिल्म दया नाम के पुरुष के इर्द-गिर्द घूमती है, जो वाराणसी के घाटों पर मुक्ति पाने के बारे में सोचता है और अपने बेटे राजीव को अपने साथ ले जाता है। जैसे जैसे दिन गुजरते हैं, दया को एक विधवा का साथ मिल जाता है, जबकि राजीव दुविधा की स्थिति में फंस जाता है।

-आईएएनएस



Next Story