TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ट्रेनिंग शुरूः ड्रोन के बाद अब बारह‍सिंगे से होगी डोमिनोज पिज्जा की होम डिलीवरी

By
Published on: 28 Nov 2016 5:02 PM IST
ट्रेनिंग शुरूः ड्रोन के बाद अब बारह‍सिंगे से होगी डोमिनोज पिज्जा की होम डिलीवरी
X

टोक्यो: ड्रोन के बाद अब बारहसिंगे से आपका पिज्जा आपके घर पहुंचेगा। डोमिनोज पिज्जा डिलीवरी का ये नायाब तरीका खूब सुर्खियां बटोर रहा है। हर जगह इसकी चर्चा है। इसके लिए बारहसिंगे की ट्रेनिंग शुरू हो गई है।

बारहसिंगे को जीपीएस ट्रैकर से जोड़ने की तैयारी

-जापान में अब डोमिनोज पिज्जा की होम डिलीवरी के लिए बारहसिंगे (रेनडीयर) को ट्रेनिंग दी जा रही है।

-बारहसिंगे को ट्रैक करने के लिए जीपीएस ट्रैकर से जोड़े जाने की तैयारी है।

-इससे पहले डोमिनोज ने ही पिज्जा डिलीवरी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर लोगों को चौंका दिया था।

किसलिए हो रहा है बारहसिंगे का प्रयोग

बारहसिंगा उन जानवारों में शामिल है जो बर्फीले मौसम में भी बड़ी आसानी से बाहर आ और जा सकता है। इससे बर्फीले मौसम में भी लोगों तक आसानी से पिज्जा पहुंचाया जा सकेगा। इसका ज्यादा उपयोग बर्फबारी वाले इलाकों में किया जाएगा।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें पिज्‍जा से जुड़ी रोचक जानकारियां...

क्‍या होता है पिज्‍जा

पिज्जा भट्टी में बनाई जाने वाली चपटी ब्रेड होती है। इसे टमाटर की चटनी, चीज और अन्य विविध टॉपिंग के साथ परोसा जाता है। यह डिश इटली इटली की है और विश्वभर मे लोकप्रिय है। पिज्जा मेकर्स लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए हर तरह की टॉपिंग प्रयोग कर चुके हैं जिनमे पीनट बटर,जैली, अंडे और मसले आलू शामिल हैं।

पिज्जा से जुड़ी रोचक जानकारियां

-दुनिया का सबसे तेज पिज्जा बनाने वाला 2 मिनट 35 सेकण्ड में 14 पिज्जा बना सकता है।

-दुनिया का सबसे बड़ा पिज्जा दक्षिण अफ्रीका के जोहन्सबर्ग शहर में बनाया गया था।

-गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी इसने जगह बनाई है।

-इस पिज्जा की गोलाई 37.4 मीटर थी। इसे 500 किलो आंटे, 800 किलो चीज और 900 किलो टॉमेटो प्यूरी से 8 दिसंबर 1990 मे बनाया गया था।

-22 मार्च 2001 मे केपटाऊन के बटलर्स पिज्जा के बनार्ड जॉर्डन ने केपटाऊन से सिडनी यानी

-11042 किलोमीटर का फासला तय करके पिज्जा डिलीवर किया था।

-इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे लॉन्गेस्ट पिज्जा ऑर्डर उत्तरी कैरोलीना के वीएफ कॉर्पोरेशन द्वारा दिया गया था।

-इन्होंने देशभर मे फैले अपने 40160 कर्मचारियों के लिए 13386 पिज्जा का ऑर्डर दिया था।



\

Next Story