×

OMG: एयरटेल दे रहा है केवल 17 रूपए में 1 GB डाटा, जानें कैसे मिलेगा आपको?

By
Published on: 6 Nov 2016 12:52 PM IST
OMG: एयरटेल दे रहा है केवल 17 रूपए में 1 GB डाटा, जानें कैसे मिलेगा आपको?
X

नई दिल्ली: जब से रिलायंस वालों ने इंडिया में जियो सिम के जरिए फ्री इंटरनेट इंडिया में उतारा है, तब से कई कंपनियों के लिए चिंता हो गई है। उनके कस्टमर्स की संख्या में भी कमी हो रही है। एक तरफ जहां एयरटेल के नेटवर्क को इंडिया में सबसे तेज स्पीड का दर्जा मिला हुआ था, वहीं उसके महंगे इंटरनेट पैक भी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए थे। लेकिन अब भारती एयरटेल भी जियो को टक्कर देने के लिए तैयारी कर चुका है।

भारती एयरटेल ने जियो को टक्कर देने का प्लान बना लिया है, जिसके तहत भारती एयरटेल कंपनी ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए एक नए 4जी डाटा प्लान भी अनाउंस किया है। इस ख़ास ऑफर के जरिए एयरटेल अब अपने कस्टमर्स को सिर्फ 17 रुपए में 1GB डाटा दे रही है।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे केवल 17 रुपए में मिलेगा 1GB डाटा

वैसे तो आजकल एयरटेल के 1 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा की कीमत 259 रुपए है, जो कि 28 दिनों की वैलिडिटी रखता है। लेकिन अब कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर्स को मात्र 259 रुपए खर्च करने पर 15 जीबी डाटा मिलेगा। जिसका मतलब है कि केवल 17.33 रूपए में ही आपको 1 जीबी डाटा मिल जाएगा।

यह ऑफर सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2015), सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016), सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2015), सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016), सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2015), सैमसंग गैलेक्सी जे7 (2016), सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी जे2 प्रो स्मार्टफोन के लिए हैं जिन लोगों के पास यह स्मार्टफोन होंगे, वे आसानी से इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Next Story