×

खुशखबरी: iPhone 7 के लिए ये कंपनी लाई शानदार ऑफर, मात्र 19,990 रुपए में ले जाएं घर

एप्पल आई फोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। गौरतलब है कि एप्पल ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को इंडियन मार्किट में उतार दिया है। अब नए आईफोन को पाने के लिए 60,000 रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, दरअसल टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक शानदार स्कीम लांच की है जिसमें 19,990 रुपए देकर आईफोन 7 खरीद सकते हैं। बता दें कि , इससे पहले रिलायंस जियों ने भी नया आईफोन खरीदने वालों को एक साल तक फ्री 4G सर्विस, फ्री डेटा और कॉलिंग देने की घोषणा की है।

tiwarishalini
Published on: 8 Oct 2016 9:45 PM IST
खुशखबरी: iPhone 7 के लिए ये कंपनी लाई शानदार ऑफर, मात्र 19,990 रुपए में ले जाएं घर
X

iphone-7

नई दिल्लीः एप्पल आई फोन खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। गौरतलब है कि एप्पल ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस को इंडियन मार्केट में उतार दिया है। अब नए आईफोन 7 खरीदने के लिए 60,000 रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। जी हां, दरअसल टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने एक शानदार स्कीम लांच की है। जिसमें 19,990 रुपए देकर आईफोन 7 खरीद सकते हैं। बता दें कि , इससे पहले रिलायंस जियों ने भी नया आईफोन खरीदने वालों को एक साल तक फ्री 4G सर्विस, फ्री डेटा और कॉलिंग देने की घोषणा की है।

अगली स्लाइड में जानिए क्या है स्कीम

क्या है स्कीम?

-32 जीबी के आईफोन7 के बेस मॉडल जिसकी कीमत करेब 60,000 रुपए है उसे 19,990 रुपये में पा सकते हैं।

-इसके लिए एयरटेल के 1999 और 2499 इनफिनिटी प्लान में से कोई एक चुनना होगा।

-1999 रुपए के प्लान में 5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी।

-2499 रुपए वाले प्लान में 10 जीबी 4G डेटा के साथ ही विंक म्यूजिक और मूवी का फ्री सब्सक्रीप्शन मिलेगा।

airtel-iphone-7 सौजन्य- एयरटेल वेबसाइट

-यह स्कीम एयरटेल के ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।

-इसी तरह आईफोन 7 और 7 प्लस के सभी मॉडल को आप 12 महीने की लीज पर ले सकते हैं।

-कीमत के अनुसार अधिक डाउनपेमेंट करना होगा।

अगली स्लाइड में जानें आईफोन 7 के फीचर्स

आईफोन 7 के फीचर्स

-आईफोन 7 में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

-आईफोन 7 सिल्वर, गोल्ड, रोज गोल्ड, ब्लैक और जेड ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

-नए आईफोन में हेडफोन जैक नहीं मिलेगा।

-इसकी जगह एक कनेक्टर दिया जाएगा जिसके जरिए आईफोन का हेडफोन लगा सकते हैं।

-कंपनी फोन के साथ ही वायरलैस इयरफोन भी देगी।

यह भी पढ़ें ... इंडिया में आज से शुरू होगी iPhone 7 प्लस की बिक्री,60 से ज़्यादा देशों में हो चुका है लॉन्च

-आईफोन 7 में 12 मेगापिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है।

-वहीं 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग HD कैमरा है।

-आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के तीन वैरिएंट- 32जीबी,128जीबी और 256जीबी होंगे।

-बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए इस बार दोनों नए आईफोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

-आईफोन 7 में A10 फ्यूजन प्रोसेसर लगा है, जो आईफोन 7 की परफॉर्मेंस को दमदार बनाता है।

अगली स्लाइड में जानें आईफोन 7 के फीचर्स

आईफोन 7 प्लस के फीचर्स

-आईफोन 7 प्लस में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है।

-इसमें दो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं।

-एक वाइड एंगल लेंस होगा।

-जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करेगा।

-एप्पल ने दोनों नए आईफोन को वॉटर और डस्ट प्रूफ बनायाहै।

airtel सौजन्य- एयरटेल वेबसाइट

यह भी पढ़ें ... What An Idea ! रिलायंस जियो को टक्कर देने उतरा IDEA, मात्र 51 रुपए में पाएं ये शानदार ऑफर

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story