×

माधुरी, अनिल व अजय की तिड़गी करेगी 'टोटल धमाल', मुहूर्त पर पहुंचे आमिर खान

suman
Published on: 10 Jan 2018 6:30 AM IST
माधुरी, अनिल व अजय की तिड़गी करेगी टोटल धमाल, मुहूर्त पर पहुंचे आमिर खान
X

मुंबईः फिल्म मेकर इंदर कुमार की आने वाली फिल्म 'टोटल धमाल' के शूटिंग की मुहूर्त में सुपरस्टार आमिर खान भी मौजूद रहें। यह फिल्म 'धमाल' और 'डबल धमाल' की कॉमिक सीरीज फिल्म है। 90 के दशक की फिल्मी पर्दे की हिट जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है। माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर और अजय देवगन की तिड़गी 'टोटल धमाल' के साथ फैंस को गुदगुदाने के लिए तैयार है।

पिछली फिल्मों की तरह इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में कई बड़े स्टार नजर आने वाले हैं। सेट पर आमिर के अलावा माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर भी दिखाई पड़ीं।मुंबई में शूटिंग की शुरूआत हुई और पहले दिन का मुहूर्त क्लैप शॉट आमिर खान दिया। हालांकि वह इस फिल्म में नहीं, लेकिन उनकी मौजूदगी से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। माधुरी दीक्षित ने कैमरे को ऑन किया और अनिल कपूर के फर्स्ट शॉट को डायरेक्ट किया, जिनकी मदद इस फिल्म के डॉयरेक्टर इंद्र कुमार ने उनकी सहायता की।



suman

suman

Next Story