×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

समाजवादी कुनबे में जो संग्राम शुरू हुआ था। इसमें उनकी पत्नी डिम्पल यादव उनके साथ मजबूती से खड़ी थीं। इसी बीच नवरात्रि के मौके पर उन्होंने अपने नये घर में गृह प्रवेश किया था और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

zafar
Published on: 24 Nov 2016 1:45 PM IST
ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ
X

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले वर्ष एक कार्यक्रम के दौरान स्वीकार किया था कि उनका भाग्य डिम्पल यादव से शादी के बाद खुला। नवम्बर 1999 में उनकी शादी हुई थी और इसके महज तीन महीने बाद ही फरवरी 2000 में वह सांसद चुने गए थे। फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मौजूदा समय में वह मुख्यमंत्री के तौर पर अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।

कुनबे में संग्राम के समय डिम्पल का साथ

जानकारों का कहना है कि बीते 12 सितम्बर से समाजवादी कुनबे में जो संग्राम शुरू हुआ था। इसमें उनकी पत्नी डिम्पल यादव उनके साथ मजबूती से खड़ी थीं। इसी बीच नवरात्रि के मौके पर उन्होंने अपने नये घर में गृह प्रवेश किया था और उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

तस्वीर बनी अखिलेश फैन्स की पंसद

अब यही तस्वीर अखिलेश समर्थकों की पंसदीदा तस्वीर बन गई है। सपा की प्रदेश प्रवक्ता रही पंखुड़ी पाठक ने यह तस्वीर अपने फेसबुक वाल पर लगाते हुए कहा है कि वैसे तो इनकी कई सुंदर तस्वीरे हैं। पर यह मेरी पंसदीदा फोटो है। इसमें लगता है कि वह एक दूसरे को मैसेज कर रहे हैं। इनके प्रशंसकों ने भी इन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं।

विवाह बंधन की 17 वीं सालगिरह

सीएम अखिलेश यादव और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव की शादी की गुरुवार को 17वीं सालगिरह है। दोनों की शादी 24 नवंबर, 1999 को हुई थी। हालांकि दोनों के पारिवारिक बैकग्राउंड में कोई मेल नहीं था।

-अखिलेश और डिम्पल के स्वभाव और शौक बिल्कुल अलग थे।

-कालेज के दिनों में हुई थी दोनों की मुलाकात।

-डिम्पल लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं।

-अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से एन्वॉयरनमेंट इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री लेकर लौटे थे।

-एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई।

-डिंपल शांत स्वभाव की हैं और उन्हें पढ़ाई के अलावा घुड़सवारी का शौक है।

-अखिलेश फुटबॉल प्रेमी हैं और मैत्री क्रिकेट मैचों में भी खेलते रहे हैं।

-अखिलेश यादव सशक्त राजनीतिक परिवार से हैं

-डिंपल के परिवार का राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था।

-उत्तराखंड की रहने वाली डिंपल आर्मी बैकग्राउंड से हैं।

-दोनों की शादी के लिए परिवार वाले तैयार नहीं थे।

आगे स्लाइड्स में देखिए अखिलेश-डिंपल के विवाह से जुड़े कुछ और फोटोज...

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ

ANNIVERSARY: डिंपल को LUCKY मानते हैं अखिलेश, हर संघर्ष में खड़ी दिखीं साथ



\
zafar

zafar

Next Story