×

FASHION&BEAUTY:दिखना आलिया की तरह मासूम व खूबसूरत तो अपनाएं ये हेयरस्टाइल्स

suman
Published on: 29 May 2018 12:20 PM IST
FASHION&BEAUTY:दिखना आलिया की तरह मासूम व खूबसूरत तो अपनाएं ये हेयरस्टाइल्स
X

जयपुर:बॉलीवुड की सबसे चुलबुली गर्ल आलिया भट्ट अपनी अदाओं और हरकतों से सबको दीवाना करती है।और इसी वजह से आलिया सबके दिलों में बसी हुई हैं। आलिया को जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाना जाता है, उतना ही फैशन के लिए भी जाना जाता हैं। आलिया से जुड़े हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इन गर्मियों से भी बचाएगी और फैशनेबल भी बनाएगी। आप भी करें मासूमियत व खूबसूरती से भरे आलिया के हेयरस्टाइल...

हाफ पोनीटेल गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के लिए हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाना बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। इस हेयर स्टाइल को बहुत आसानी से घर मे बनाया जा सकता है।

क्लासिक फिशटेल हेयरस्टाइल इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए बालों को दो भागों में बांट लें। अब दाई तरफ बालों की पतली लेयर उठाएं और बाई तरह बाई तरफ वाले बालों में मिला दें। इसके बाद राइट साइड के बालों की पतली लेयर को बाई तरफ वाले बालों में मिला। इस तरह बालों को स्टेप्स को वन-बाी वन दोहराते रहें। आपकी खजूरी चोटी तैयार हो जाएगी।

बोहो ट्विस्ट हेयरस्टाइल बनाने के लिए पहले बालों के दोनों तरफ से पतली लेयर लें। अब इन लेयर को ट्विस्ट करके पीछे की तरफ पीन अप कर लें। आप चाहें तो पीछे की तरफ खजूरी चोटी भी बना सकते हैं।

पिगटेल हेयरस्टाइल आलिया का पिगटेल हेयरस्टाइल छोटी बच्चियों से लेकर यंग गर्ल तक सब पर अच्छा लगेगा।

बन हेयरस्टाइल गर्मियों के मौसम में बन हेयरस्टाइल बहुत अच्छा लगेगा। इस स्टाल को बनाने के लिए सबसे पहली ऊंची पोनी टेल बना लें। अब इनको रोल करके पिन अप कर लें। इस तरह आपका ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल बन कर तैयार है।



suman

suman

Next Story