TRENDING TAGS :
बिग बी की दरियादिली: यूपी के 1,398 किसानों को दिया ये शानदार तोहफा
उन्होंने अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि किसानों के वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) प्रमाणपत्र मिल गए हैं। सभी किसानों को मुंबई लाना संभव नहीं है। इसलिए 70 किसानों को मुंबई लाने के लिए 25 नवंबर को रेलवे का एक कोच बुक करवाया गया है। 26 को वह किसानों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे।
मुंबई: बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन कई बार अपने दिलेरी के लिए भी फेमस हो चुके हैं। वह एक बार फिर नेक काम करके लोगों के दिलों पर छा गए हैं। उन्होंने यूपी के 1,398 किसानों का 4.05 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। बता दें कि इसके पहले भी वह विदर्भ के 350 किसानों का कर्ज चुकाये हैं।
उन्होंने अपने ब्लॉग पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि किसानों के वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) प्रमाणपत्र मिल गए हैं। सभी किसानों को मुंबई लाना संभव नहीं है। इसलिए 70 किसानों को मुंबई लाने के लिए 25 नवंबर को रेलवे का एक कोच बुक करवाया गया है। 26 को वह किसानों को प्रमाणपत्र सौंपेंगे।
ये भी पढ़ें— IND vs AUS: T20 सीरीज का आज होगा आगाज, जानें ये खास बातें
क्या लिखा है उन्होंने ब्लॉग में
उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा, ''यूपी के जिन 1,398 किसानों का बैंक लोन चुकाने का सोचा था, वह अब पूरा हो चुका है। बैंक ने उन्हें उनके नाम से ओटीएस यानी एकबारगी कर्ज अदायगी दस्तावेज एवं प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। इससे मुझे बहुत खुशी का अहसास हो रहा है। स्वाभाविक है कि मैं उन्हें खुद से ये सेटलमेंट्स, उनके कर्ज का भुगतान किए जाने के पुष्टि वाले पत्र देना चाहता हूं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में मुंबई बुलाना संभव नहीं है। इसलिए, मैंने उनमें 70 किसानों को चुना और अब उन्हें एक पूरी बोगी बुक करके उन्हें लखनऊ से मुंबई बुला रहा हूं। वे 25 तारीख को चलेंगे और 26 तारीख को मैं खुद उन्हें उनके सर्टिफिकेट्स दूंगा।''
उन्होंने कहा था कि किसान लगातार संकट से जूझ रहे हैं, इसलिए उनके कुछ बोझ को कम करने की इच्छा थी।' उन्होंने कहा, 'सबसे पहले महाराष्ट्र में 350 से अधिक किसानों के कर्ज का भुगतान किया गया। अब उत्तर प्रदेश हैं जहां के 1,398 किसानों पर बैंकों का बकाया कर्ज 4.05 करोड़ रुपये है। यह इच्छा पूरी होने पर आंतरिक शांति मिलती है।'
ये भी पढ़ें— UK निकाय चुनाव लाइव अपडेट: बीजेपी का शानदार प्रदर्शन, जानें कहां मिली जीत
इसके पहले भी कर चुके हैं कई नेक काम
कुछ दिनों पहले ही अमिताभ ने एक सरकारी एजेंसी द्वारा देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों के 44 परिवारों को मदद के तौर पर धनराशि वितरित की थी। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा, 'मैंने महाराष्ट्र की तरफ से शहीदों के 44 परिवार जिनमें 112 लोग हैं उनकी छोटी सी सहायता की है। इन जांबाज शहीदों के लिए देश के अन्य भागों से भी मदद आनी चाहिए। यह जरूरी है'।
जब किसानों का दु:ख देखकर भावुक हुए बिग बी
अमिताभ ने कौन बनेगा करोड़पति के प्रमोशन के दौरान किसानों की आत्महत्या के प्रति दुख जताया था। उन्होंने कहा था,'मुझे किसानों की आत्महत्या हमेशा परेशान करती है। कई साल पहले मैं एक फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो मुझे पता चला कि जिन किसानों ने 15 हजार, 20 हजार और 30 हजार रुपये का कर्ज लिया था, वे उसे चुका नहीं पाने के कारण अपनी जान दे रहे थे। मैंने उनका कर्ज चुकाया।
ये भी पढ़ें— इटावा ने दी केबीसी में दस्तक, अरीबा ने बनाई हॉट सीट पर जगह