×

हाथों में थामी झाड़ू, बिग-बी ने मुंबई की सड़क को कर दिया चमाचम

By
Published on: 4 Sept 2016 7:08 AM IST
हाथों में थामी झाड़ू, बिग-बी ने मुंबई की सड़क को कर दिया चमाचम
X

मुंबईः शनिवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और एक्टर अमिताभ बच्चन ने सड़क पर झाड़ू लगाई। स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘महा क्लीनाथन’ के तहत दोनों साफ-सफाई करने उतरे थे।

बता दें कि अमिताभ इस अभियान के ब्रांड अंबेसडर हैं। जेजे हॉस्पिटल के बाहर कार्यकर्ताओं और छात्रों के साथ फडणवीस और बच्चन झाड़ू लेकर सफाई करते दिखे। सीएम ने कहा कि 2 अक्तूबर तक महाराष्ट्र के 50 शहर स्वच्छ हो जाएंगे। अब राज्य में 7000 गांव खुले में शौच मुक्त हैं।

शौचालयों के निर्माण में जनता की भागीदारी पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर इस मामले में लोगों को भागीदार नहीं बनाया जाएगा, तो शौचालय निर्माण का मकसद पूरा नहीं होगा और ये स्टोर बनकर रह जाएंगे। वहीं, अमिताभ बच्चन ने कहा कि अगर आप किसी को गंदगी करते देखें, तो जाकर उसे रोकें। उन्हें बताएं कि वे गलत कर रहे हैं। अगर आप बार-बार टोकेंगे तो लोग जरूर बदलेंगे।

Next Story