×

OMG: यूनिक नहीं है अनुष्का के झुमके,उनसे पहले पहन चुकीं है दीपिका

suman
Published on: 15 Dec 2017 9:39 AM IST
OMG: यूनिक नहीं है अनुष्का के झुमके,उनसे पहले पहन चुकीं है दीपिका
X

मुंबई: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी इस साल का बड़ा इवेंट रहा है।11 दिसंबर को सात फेरे लेकर जन्मों का रिश्ता बांधने वाले ये दोनों सितारे इस वक्त सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक तरफ जहां दोनों के प्रोफेशनल प्लान्स और फ्यूचर की चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग अनुष्का के कपड़ों और गहनों को बारीकी से देख रहे हैं । लोगों ने तो ये तक ढूंढ निकाला है कि अनुष्का जैसे झुमके पहले कौन पहन चुका है।

अनुष्का से पहले जिसने सेम डिजाइन के झुमके पहने थे वो कोई और नहीं, बल्कि पदमावती दीपिका पादुकोण थीं।सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में दीपिका हूबहू वही झुमके पहने नजर आ रही हैं। ये झुमके डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं।

अब भले ही उनके झुमके एक जैसे हों, लेकिन अनुष्का को साल की सबसे खूबसूरत दुल्हन लगी। विराट और अनुष्का एक साथ इतने खूबसूरत लग रहे थे कि उनकी ड्रीम शादी की तस्वीर देखकर किसी का भी मन शादी करने को बोल उठेगा।



suman

suman

Next Story