×

अब APPLE का आइफोन होगा 'मेड इन इंडिया', जून से शुरू हो सकता उत्पादन

दुनिया की सबसे एक्सपेंसिव टेक कंपनियों में शामिल एप्पल अब भारत में अपने आईफोन बनाएगा। बैंगलोर में एप्पल अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लाएगा। जल्द ही आईफोन को मेड इन इंडिया का टैग मिल जाएगा। अब भारतीय ग्राहकों के हाथ में एप्पल का‘मेड इन इंडिया’आईफोन होगा।

priyankajoshi
Published on: 3 Feb 2017 2:57 PM IST
अब APPLE का आइफोन होगा मेड इन इंडिया, जून से शुरू हो सकता उत्पादन
X

नई दिल्ली : दुनिया की सबसे एक्सपेंसिव टेक कंपनियों में शामिल एप्पल अब भारत में अपने आईफोन बनाएगा। बैंगलुरू में एप्पल अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लाएगा। जल्द ही आईफोन को 'मेड इन इंडिया' का टैग मिल जाएगा। अब भारतीय ग्राहकों के हाथ में एप्पल का ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन होगा।

पिछले साल दिसंबर में ये खबर आई थी कि एप्पल, बेंगलुरू में अपने प्रोडक्ट्स के निर्माण पर विचार कर रही है। मगर उस वक्त न तो सरकार ने पुष्टि की और न ही एप्पल ने जानकारी दी।

जून में हो सकता है शुरू

-इस बार कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे ने कहा, 'एप्पल बेंगलुरु में अपने प्रोडक्ट बनाना चाहती है लेकिन ये कब से होगा ये तय नहीं किया गया है।

-मगर उत्पादन जून में शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।'

-कर्नाटक सरकार ने भी इस पर अपनी सहमति देते हुए एप्पल के प्रस्ताव का स्वागत किया है।

-भारत में एप्पल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट खोलने के लिए लगातार सरकार से मदद की मांग कर रहा था।

-इसमें टैक्स और टैरिफ में छूट जैसी मांगे भी शामिल थी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story