×

'बाकी बातें पीने बाद' के सिंगर कानूनगो बोले- सिमिलर है मेरी और श्रोताओं की पसंद

By
Published on: 27 Sept 2017 9:55 AM IST
बाकी बातें पीने बाद के सिंगर कानूनगो बोले- सिमिलर है मेरी और श्रोताओं की पसंद
X
'बाकी बातें पीने बाद', 'फुरसत', 'खून चूस ले' और 'एक दफा' जैसी गानों के लिए जानेजाने वाले गायक अर्जुन कानूनगो का मानना है कि उनकी पसंद भी श्रोताओं की पसंद जैसी ही हैं।

मुंबई: 'बाकी बातें पीने बाद', 'फुरसत', 'खून चूस ले' और 'एक दफा' जैसी गानों के लिए जानेजाने वाले गायक अर्जुन कानूनगो का मानना है कि उनकी पसंद भी श्रोताओं की पसंद जैसी ही हैं।

यह भी पढ़ें: अपने सात साल के मासूम बेटे के साथ यह काम नहीं करना चाहती हैं शिल्पा

'बाकी बातें पीने बाद' गाने की दूसरी वर्षगांठ मना रहे अर्जुन कानूनगो ने एक बयान में कहा, "मुझे संगीत पसंद है और मुझे लगता है कि मेरी पसंद दर्शकों जैसी ही है। इसलिए यदि जो मैं बना रहा हूं, वह मुझे पसंद है तो वह मेरे श्रोताओं को भी पसंद होगा।"

यह भी पढ़ें: OH! तो आजकल इसके मजे उठा रही हैं टीवी एक्ट्रेस आंचल मुंजाल

उन्होंने कहा कि 'बाकी बातें..' रिलीज के बाद काफी पसंद की गई। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। गाने के कई वर्जन बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें: शाहिद कपूर का राजा रावल रतन सिंह बना लुक जारी, खुद देखकर करें जज

अर्जुन ने कहा कि 'बाकी बातें..' के बाद मेरे दूसरे गाने 'फुरसत' को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला। लंबे समय तक श्रोता इसे सुनते रहे।

-आईएएनएस

Next Story